प्रदेश

कोलकाता में मेंबर्स मीट में आइसीएआइ के शहर के पदाधिकारियों ने लिया भाग

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ मार्च ;अभी तक;  द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से कोलकाता में आल इंडिया मैनेजिंग कमिटी मेंबर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मंदसौर ब्रांच ऑफ़ सीआइआरसी की ओर से शाखा के उपाध्यक्ष सीए राजेश मंडवारिया, सचिव सीए विकास भंडारी, ट्रेजरार सीए नयन जैन, कार्यकारिणी सदस्य सीए अर्पित नागदा, निवृत्तमान अध्यक्ष सीए विरेन्द्र कुमार जैन ने कोलकाता पहुंचकर इस कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों से 1200 से अधिक सीए भाग ले रहे हैं।
                 इस कार्यक्रम में सीए प्रोफेशन में पारदर्शिता और स्वतंत्रता का ध्यान रखते हुए सीए प्रोफेशन और भारत की इकोनोमी को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। ब्रांच के अध्यक्ष सीए श्री दिनेश जैन ने बताया की नई ब्रांच के संचालन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन इस कांफ्रेंस के माध्यम से प्राप्त हुआ ।
                      इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने सन 2047 की चुनौतियों  को ध्यान में रखते हुए सीए प्रोफेशनल को तैयार करने के लिए आव्हान किया है। आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए श्री रंजीत कुमार अग्रवाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग सीए प्रोफेशन में किस तरह करना है उसके बारे में विस्तार से बताया। आईसीएआई वाइस चेयरमेन श्री नड्डा ने विदेशों में सीए कार्य की नई संभावनाओं के बारे में नए अवसरों के बारे मे चर्चा की।

Related Articles

Back to top button