प्रदेश

खंडवा जिले में रोजगार सहायक की आत्महत्या के मामले को लेकर पन्ना जिले के रोजगार सहायक दो दिवसीय अवकाश पर

दीपक शर्मा

पन्ना ९ अक्टूबर ;अभी तक ;  विगत दिवस मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की प्रताड़ना से परेशान हो कर एक रोजगार सहायक द्वारा आत्म हत्या कर ली गई है। उक्त मामले को लेकर पूरे प्रदेश में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन रोजगार सहायको द्वारा किया जा रहा है तथा संबंधित के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है।इसी कड़ी में पन्ना जिले की अजयगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के समस्त रोजगार सहायकों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को आवेदन देते हुए दो दिवसीय अवकाश लेकर मामला दर्ज करने की मांग की है।

ज्ञात हो कि खंडवा जिले के पुनासा जनपद पंचायत में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा रोजगार सहायक राजेन्द्र राठोर को बुरी तरह से परेशान किया गया। जिससे छुब्द हो कर श्री राठोर ने आत्म हत्या कर ली है। उक्त मामले के संबंध में म्रतक ने एक सुसाईड नोट भी छोड़ा है, जिसमें सारा विवरण लिखा गया है, इस लिए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button