प्रदेश
खरगोन जिले में 30 लाख रुपए के गांजे के पौधे जब्त, कपास और अरहर की फसल के बीच लगाये थे अवैध गांजे के पौधे
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 14 नवम्बर ;अभी तक ; मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के चैनपुर और भीकनगांव थाना क्षेत्र में विभिन्न फसलों के बीच अवैध रूप से उगाए गए करीब 30 लाख रुपए के गांजे के पौधे जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना चैनपुर में दो स्थानों गुलझिरी और पलोना में दबिश देकर 686 गांजे के पौधे और भीकनगांव थाना क्षेत्र के पथरवाड़ा में दबिश देकर 38 गांजे के पौधे जब्त किए गए। इस तरह कुल 6.68 क्विंटल गांजे के पौधों की कीमत 28 लाख 98 हजार 200 रु है। आरोपीयो ने कपास और अरहर की फसल के बीच अवैध गांजे के पौधे लगाये थे। दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है एक आरोपी फरार है। पुलिस इनके नेटवर्क को लेकर आरोपीयो से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने ग्राम गुलझिरी के राजा उर्फ़ राधेश्याम, ग्राम पलोना के कैलाश डाबर और पथरवाड़ा के सुभान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए हैं।
इसी तरह खरगोन जिला मुख्यालय पर एजाज मंसूरी नामक व्यक्ति से सुलभ कांप्लेक्स के पास 1.256 किग्राम गांजा पाउडर जब्त किया गया। वह खतरनाक अपराधी मोहसिन उर्फ वसीम और मोहसिन उर्फ डाकू के कहने पर किसी व्यक्ति को डिलीवरी देने जा रहा था।