प्रदेश
खेत की रखवाली करने के लिये बनाये गये एक मंडप में आग लग जाने से 2.5 वर्षीय मासूम की मृत्यु
आनंद ताम्रकार
बालाघाट 7 नवंबर ;अभी तक ; खेत की रखवाली करने के लिये बनाये गये एक मंडप में आग लग जाने से 2.5 वर्षीय मासूम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई वहीं 5 वर्षीय बालक जो गंभीर रूप से झुलस गया था उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हृदयविदारक हादसा जिले के गढी थाना अंतर्गत कोमोरतनपूर गांव में 5 नवंबर को लगभग दोपहर 12 बजे घटित हुआ है।
घटना के समय मृतक के पिता दूर गांव से मजदूर लाने चले गये थे घायल बालक दफेलाल का पिता रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने चला गया था और बच्चों की मातायें घटना से लगभग 300 मीटर दूर धान की फसल काट रही थी। बच्चे खेत बने रखवाली के लिये घास और चादर और लकड़ी से बनाये गये मण्डप में उपर खेल रहे थे मंडप ऊंचा बनाया गया था ताकि दूर तक देखा जा सके मंडप में चढ़ने उतरने के लिए सीडी भी बनाई गई थी। तभी अचानक मण्डप में आग लग गई लडकी का भाई जो आग से झूलस गया था वह किसी तरह नीचे कूद गया और उसकी जान बच गई लेकिन बच्ची दिनेश्वरी कूद नही पाई जिसके कारण वह पूरी तरह जल गई और उसकी मृत्यु हो गई।
आग देखकर दोनों की माताओं ने आवाज लगाई तब पडोस के खेत से लोग दौड़कर आये और आग बुझाई गई। इतने में दोनों के पिता भी पहुंच गए पुलिस को घटना की सूचना दी गई घायल बालक को गढी के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया । पोस्टमार्टम के बाद बालिका के शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है की दोनों बच्चे माचिस का खेल खेल रहे थे इसी बीच माचिस की तिली जल जाने से यह दुखद घटना घटी।