प्रदेश

खोरा कॉलेज में हुई आउटसोर्स भर्ती में धांधली के आरोप कलेक्टर से शिकायत, योग्य, अनुभवी एवं पात्रों को किया दरकिनार

दीपक शर्मा

पन्ना ४ अप्रैल ;अभी तक; शासकीय महाविद्यालय खोरा में हुई आउटसोर्स भर्ती में धांधली के आरोप लगाते हुए शिक्षित बेरोजगारों के द्वारा कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंप कर भर्ती निरस्त कर जांच और कार्यवाई की मांग उठाई गई है। बताया गया है कि आउटसोर्स के माध्यम से सेडमैप अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक-06 पद, प्रयोगशाला तकनीशियन-06 पद, सहायक ग्रेड-01, चैकीदार, स्वीपर, बुक लिफ्टर, चपरासी-01-01 कुल 18 पदों पर भर्ती निकाली गईं थी। जिसके लिए लगभग 2000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, महिला अभ्यर्थियों की संख्या 200 से अधिक थी।

सैडमैप द्वारा अयोग्य, अपात्र और अनुभवहीन व्यक्तियों से मोटी रकम वसूल कर भर्ती प्रक्रिया में घोर अनियमितताएं की गई हैं। प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, सहायक ग्रेड-3 आदि जिम्मेदार पदों के लिए अयोग्य एवं गैर अनुभवी व्यक्तियों से पैसा लेकर नियुक्ति कर दी गई है। जिसमें कोई मैरिट लिस्ट नहीं जारी की गई। मध्यप्रदेश सैडमैप द्वारा मुँह माँगी रकम देने वाले व्यक्तियों के फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनवाकर उनके दस्तावेजों में संलग्न किए गए हैं। 200 अभ्यर्थियों में से किसी भी महिला अभ्यर्थी का चयन नहीं किया गया। भर्ती को तत्काल निरस्त कर उच्च स्तरीय जाँच करवाने की मांग की गई है।

आवेदन के दौरान पुष्पेन्द्र कुमार, जसवन्त, छोटेलाल, सुनील, रामभवन, संगीत देवी, पूनम देवी, मुकेश, रामेश सहित काफी संख्या में शिक्षित बेरोजगार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button