प्रदेश

गजना मे रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ निकाली गई भव्य कलश यात्रा

दीपक शर्मा

पन्ना २७ दिसंबर ;अभी तक; पन्ना जिले के बृजपुर मार्ग में पड़ने वाले ग्राम गजना धरमपुर के स्थानीय ग्राम वासियों के जन सहयोग से नौवां श्री रुद्र महायज्ञ 5,11000 पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महा रुद्राभिषेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24 दिसंबर 2023 को सुभारंभ किया गया है। प्रथम दिवस 24 दिसंबर को बृजपुर के श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर से भव्य कलश यात्रा ग्राम वासियों द्वारा निकाली गई है। इसके उपरांत हनुमान जी मंदिर धर्मपुर गजना कलश यात्रा पहुंची जहां पर श्री रुद्र महायज्ञ 5 लाख ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। धार्मिक कार्यक्रम वेदपाठी ब्राह्मण संजय कृष्ण जी महाराज के माध्यम से पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम दिनांक 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इसके उपरांत दिनांक 1 जनवरी 2024 दिन सोमवार को दोपहर 1ः00 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन स्थानीय ग्राम वासियों के जन सहयोग से किया जाएगा धर्मपुर गजना सहित आसपास के ग्रामीण जनों ने धर्म प्रेमी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button