प्रदेश

गनेडीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर मैराथन का आयोजन

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १६ अप्रैल ;अभी तक;   महिला सशक्तिकरण जागरुकता एवं दिव्यांगमुक्त मंदसौर के लिए गनेडीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट एवं दो अन्य संस्थाओं ने मिलकर मैराथन दौड का किया गया। सुबह साढे छह बजे पुलिस लाईन मैदान से हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया गया।

                                  इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप गनेड़ीवाल, कलेक्टर दिलीपकुमार यादव, एसपी अनुराग सुजानिया मौजूद थे। मैराथन पुलिस लाइन से शुरु हुई जो पुलिस पेट्रोल पंप से आंबेडकर चौराहा, बस स्टैंड, बालाजी मंदिर, गांधी चौराहा, जिला अस्पताल, बीपीएल चौराहा, महाराणा प्रताप बस स्टैंड, राम टेकरी से होकर पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंची। मैराथन तीन वर्गों में हुई। इसमें लिटिल चैंपल ग्रुप में १८ वर्ष से कम वाले प्रतिभागी, यंग एज ग्रुप में १९ से ३५ वर्ष वाले और सीनियर वर्ग ग्रुप में ३५ से अधिक उम्र वाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैराथन का समापन पीजी कॉलेज ग्राउंड पर हुआ। यहां हर वर्ग से चार प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। मैराथन के दौरान करीब सौ पुलिस जवान व्यवस्था को लेकर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button