प्रदेश

गांधी सागर चतुर्भुज नाले के वहां रास्ता बनाएं –  प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव, दलोदा कॉलेज का नाम स्वामी विवेकानंद रखा जाए 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 28 अप्रैल ;अभी तक;   प्रभारी मंत्री एवं औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्‍साहन विभाग मध्‍यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्‍तीगांव की अध्‍यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सुशासन भवन में आयोजित हुई। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा कि चतुर्भुज नाला गांधीसागर पर रास्ते का निर्माण किया जाए। जिससे पर्यटकों को आने जाने में बेहतर सुविधाएं होगी। साथ ही पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने डीएफओ को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश काला, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला योजना समिति के सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थे।
                     बैठक के दौरान विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि दलोदा कॉलेज का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखा जाए।  मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पंप हाउस मंदसौर जिले में बन रहा है। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें।
                          बैठक के दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा फसल के पंजीयन के संबंध में जानकारी दी गई। जिले में बनाए गए उपार्जन केंद्र के बारे में जानकारी दी गई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाडली बहना योजना के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। जिले में अब तक लगाए गए शिविर के बारे में जानकारी दी गई। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिले में किए गए कार्यों का प्रेजेंटेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button