प्रदेश
गायत्री परिवार व वर्क संस्था द्वारा पुराना बस स्टैंड स्थित नेहरू पार्क से चार ट्राली कचरा निकाला
mahaveer agrwal
मंदसौर 18 november ;abhi tk; गायत्री परिवार व वर्क संस्था के श्रमदानियों ने अपना अमूल्य समय देकर पुराना बस स्टैंड स्थित नेहरू पार्क में पसरी गंदगी को साफ किया। यहां से श्रमदानियों ने चार ट्राली कचरा बिनकर इकट्ठा किया। तथा नगरपालिका को सूचित किया कि वह इस कचरे को उठाकर ले जाये।
श्रमदानियों ने शासन व प्रशासन से निवेदन किया है कि श्रमदानियों के साथ नगरपालिका की एक टीम भी श्रमदान करें जिससे सफाई में मदद मिले। तथा पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निवेदन किया जिससे पार्क में शराब पीने वाले तथा कचरा करने वालों की पहचान हो सके। नेहरू पार्क में रखा डस्टबिन भी टूटा हुआ है। यहां की पाईप लाईन भी फूट गई है जिससे पानी बह रहा है। लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है। यह पार्क शहर के मध्य तथा बस स्टेण्ड के समीप बना हुआ है जिससे यहां बड़ी संख्या में लोग आकर विश्राम करते है लेकिन पार्क की दुर्दशा की पर किसी का ध्यान नहीं है। सप्ताह में कम से कम एक दिन नगरपालिका को इन पार्कों की सुध लेना चाहिये जिससे यहां आने वाले लोगों को शुद्ध हवा मिल सके अगर गंदगी रहेगी तो बीमारियों को प्रकोप अधिक होगा। नगर के पार्कों में शराब की बोतलें, पॉलिथीन की थैलियां अधिक पाई जाती है।
श्रमदान प्रभारी हर्ष शर्मा ने कहा कि शासन का भी सहयोग मिल जाये तो पार्क अच्छी तरह साफ हो सकेगा। अभी कुछ लोगों के श्रमदान करने से समय अधिक लगता है। नेहरू पार्क में गंदगी का भण्डार पाया गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी को स्पॉट पर आकर देखना चाहिए। पार्क में लोगों ने सोच कर दी गई है।
सहप्रभारी रमेश सोनी ने कहा कि बागवान में सफाई कर्मी नहीं होने के कारण गंदगी बिखरी हुई हैं यहां के पेड़ पौधे सुख गये है। चूहे काफी हो गई है। नगरपालिका विशेष ध्यान दे की गार्डन की सुरक्षा बनी रहे। श्रमदानी फिरोज भाई ने कहा कि पार्क की जाली भी टूट गई जिससे बगीचे में मवेशी भी आ जाते है। जाली को ठीक कराना आवश्यक है।
श्रमदान में गायत्री परिवार के योगेशसिंह सोम, कन्हैयालाल शर्मा, हर्ष शर्मा, रमेश सोनी, गिरीश शर्मा, व वर्क संस्था के जाफर भाई, फिरोज हुसैन, उमेद, निशा, राहुल, दिनेश सहभागिता कर पार्क की सफाई की।