गुनौर तहसील मुख्यालय बाईपास रोड़ से लगी सरकारी जमीन पर भारी अवैध कब्जा
दीपक शर्मा
पन्ना ११ अक्टूबर ;अभी तक ; पन्ना जिले में भू-माफियाआें को होसले बुलंद है, भू माफियाओं के अनेक प्रशासनिक अधिकारीयों का संरक्षण भी प्राप्त रहा है तथा कुछ बड़े जन प्रतिनिधियों को भी उक्त भू माफिया खुश किये हुए है, जिसके कारण संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही है तथा उक्त भू माफिया के द्वारा अवैध शासकीय सैकड़ो एकड जमीन पर कब्जा कर रखा है तथा आधे से अधिक विक्रय भी कर दी गई है। पुरषोत्तम नाम के भू माफिया का गुनौर में इतना खौफ है कि कोई भी उसकी शिकायत करने तक की हिम्मत नही करता है। जो शिकायत करता है, उसके खिलाफ फर्जी मामला पुलिस थाना में दर्ज करा दिया जाता है।
इसी प्रकार का मामला अभी कुछ दिन पूर्व सामने आया था, जिसमें दो लोगो के खिलाफ गुनौर थाना मे विभिन्न धाराओं के तहत मामला फर्जी रूप से दर्ज कराया गया है। क्योकि उक्त लोगो अब्दुल रमजान चौहान तथा मुकेश पाठक द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देकर संबंधित जमीन मामले को लेकर ज्ञापन दिया गया था तथा शासकीय जमीन पर काबिज अवैध कब्जा धारीयों को हटाने की मांग की गई थी। ज्ञात हो कि नगर परिषद गुनौर के अन्तर्गत बाईपासरोड से लगी हुई शासकीय जमीन जिसका खसरा क्रमांक 1495/1 से 1495/7 है जिसका कुल रकबा लगभग 14 एकड़ के करीब है। इस मामले में गुनौर के प्रतिनिधिमंडल द्वारा वर्ष 2021 में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोपा गया था जिसमें मुख्यमंत्री कार्यालय से भू माफिया के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने हेतु कलेक्टर पन्ना को निर्देशित किया गया था। लेकिन भूमाफिया के रसूक के चलते उक्त जांच ठंडे बस्ते में चली गई थी। जिसको लेकर कुछ लोगो द्वारा फिर से जांच की मांग की गई थी। तथा कलेक्टर को ज्ञापन देकर इसकी निष्पक्षता से जांच करवाये जाने की मांग की गई थी। उसी आवेदन का परिक्षण कराने के बाद कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार द्वारा तहसीलदार गुनौर को संबंधित मामले को गंभीरता से लेने तथा संपूर्ण जमीन का सीमांकन कराने तथा अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये थें। उक्त निर्देश प्राप्त होने के बाद तहसीलदार गुनौर द्वारा संबंधित जमीन का सीमांकन कराने के लिए एक बारह सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जिसमें उक्त टीम में राजस्व निरीक्षक सलेहा एल पी रावत, राजस्व निरीक्षक गुनौर सरद भट्ट, पटवारी प्रदीप मोर्य, हरीसिंह शाक्य, गोविन्द प्रसाद शर्मा, अकिंत बागरी, घनश्याम पटेल, बृजेश मिश्रा, मानवेन्द्र कुशवाहा, श्रीमती शिल्पी बाजपेयी, श्रीमती भारतीय चंदेरिया, कोमल सिंह, रीता वर्मा, आदि। उक्त टीम द्वारा सीमांकन कराकर संबंधित रिपोर्ट तहसीलदार को सौपी जायेगी तथा अवैध अतिक्रमण कारीयों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।