ग्राम पंचायत गहरा मे व्याप्क भ्रष्टाचार, फसल सुरक्षा दीवार, सडक नाली निर्माण सहित अन्य कार्यो मे भारी फर्जीवाडा
दीपक शर्मा
पन्ना १२ अप्रैल ;अभी तक; पन्ना जिले में ग्रामीण विकास अन्तर्गत् शासन द्वारा विभिन्न योजनाओ के तहत मिलने वाली राशि को जिम्मेवार मनमाने ढंग से कागजो मे दर्शाकर भारी भ्रष्टाचार करने मे लगें हुए है। ग्राम पंचायतो मे मनरेगा योजना, पंच परमेश्वर, सांसद निधी, विधायक निधी, आदि की राशि भारी फर्जीवाडा चल रहा है।
इसी प्रकार का मामला पन्ना जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत गहरा का प्रकाश मे आया है। जहां पर फसल सुरक्षा दीवार, सुदूर सडक संपर्क सडक निर्माण, नाली निर्माण की राशि मे भारी भ्रष्टाचार किया गया है। फर्जी बिल बाउचर मटेरियल तथा मजदूरो के नाम पर दर्शाई गई है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। जमीनी स्तर पर कार्य ही नही किये गये एवं राशि आहरित कर ली गई है। इस प्रकार के मामले आये दिन प्रकाश मे आ रहें है। उसके बावजूद जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत के अधिकारीयो द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। फसल सुरक्षा दीवार मे वन विभाग से पत्थर उखाडकर खकरी बना दी जाती है तथा फर्जी सप्लायरो के बिल लगाकर राशि आहरित कर ली जाती है।
ग्राम पंचायत गहरा के ग्राम पनारी मे इसी प्रकार का मामला सुर्खियों मे है। जहां पर वन विभाग से पत्थर उखाडकर पन्द्रह पन्द्रह लाख की खकरी बना दी गई तथा मटेरियल के नाम पर फर्जी सप्लायरो के नाम का बिल लगाकर राशि निकाल ली गई। उक्त मामलमे मे सरपंच, सचिव, उपयंत्री, रोजगार सहायक मिलककर फर्जीवाडा कर रहें है।