प्रदेश

चार बच्चों के पिता ने 22 साल की युवती को घर से भगाया, एसडीएम कार्यालय में मचा हंगामा

मयंक शर्मा

खंडवा ६ नवंबर ;अभी तक ;    22 साल की युुवती  को  चार बच्चो के एक युवक द्धारा भगा लेने के बाद पुलिस के हत्थें चढे आरोपी को लेकर जब मंगलवार को यहां एसडीएम कार्यालय पहहुंची तो भारी हंगामा होने से यहां अफरातफरी मच गई। पीडिता कि परिजनों  ने 4 बच्चों के आरोपी युवक पर  22 साल की युवती से शादी प्रलोभन देकर भगा ले जाने का  आरोप लगाया।

किल्लौद ब्लॉक के मांडला निवासी आरोपी भूपेंद्र बस चलाने का काम करता है। वह गांव की एक 22 साल की युवती को भगा लाया था। मंगलवार को पुलिस ने युवती के परिजन की शिकायत पर उसे खंडवा में धरदबोचा। इसके पुलिस युवक-युवती को बयान के लिए एसडीएम कार्यालय खंडवा पहुंची थी। युवती के मिलने की सूचना पर उसके परिजन और आरोपी युवक की पत्नी अपनी बेटियों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंची। कार्यालय में युवक-युवती को एक साथ देखने के बाद परिजन और पत्नी ने हंमागा कर दिया।यहं हंगामा बढ़ता देखकर पुलिस युवक को थाने लेकर पहुंची। जहां से उसे धारा-151 के तहत जेल भेज दिया गया। वहीं, युवती को वन-स्टॉप सेंटर भिजवाया गया।
उधर आरोपी की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति कई लड़कियों से बात करता है।उसने ने कहा कि मेरी चार बच्चियां हैं और मैं इन्हें किसके सहारे पालूंगी। पीडित युवती के परिजन ने कहा कि शासन-प्रशासन को आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई करनी चाहिए।युवती की बहन ने कहा कि आरोपी को जेल में डाला जाया। इसने पहले से ही चार शादियां कर रखी है। एक पत्नी दो बच्चों के साथ छनेरा में रहती है। वहीं, चैथी पत्नी मांडला में  चार बच्चों के साथ रहती हैं। युवक की पत्नी ने कहा कि मेरी चार बेटियां हैं। मैं गर्भवती भी हूं। इसके पहले की शादियों के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। आरोपी के थाने में शिकायत की तो पुलिसवालों ने उसके पिता को कुछ देर के लिए थाने में बिठाया। इसके बाद उसे घर छोड़ गई।

Related Articles

Back to top button