प्रदेश
छात्राओं को दी महिला अधिवक्ता ने कानूनी जानकारियां
संतोष मालवीय
भोपाल २८ मार्च ;अभी तक; सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या महाविद्यालय में कल गुरुवार को महिला अधिवक्ता श्रीमती चंदा ठाकुर द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को जनहित याचिका एवं लोक अदालत के महत्व के विषय मे सम्पूर्ण जानकारियां दी गई।
आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अधिवक्ता श्रीमती ठाकुर द्वारा छात्राओं को अदालत मे जनहित याचिका किस तरह से दायर की जाती है तथा लोक अदालत क्या होती है, किस लिए आयोजित कि जाती है इस संबंध मे उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। यह कार्यक्रम महाविधालय की प्राचार्या डॉ रजनी श्रीवास्तव, डॉ. मनीषा शर्मा व डॉ रिचा सुलेरे के सहयोग से सम्पन्न हुआ। तथा यह कार्यक्रम लीगल एड की छात्रा समन्वयक शिवाली दुबे, देवांशी भट्ट, हिमानी पांडे, मदीहा हफीज की सहभागिता से पूर्ण हुआ।