प्रदेश
छिंदवाड़ा किसी का गढ़ नही जनता का है, प्रदेश मैं हम 29 सीट जीतेंगे – शिवराज
महेश चांडक
छिंदवाड़ा ८ अप्रैल ;अभी तक; छिंदवाड़ा मैं पूर्व सीएम शिवराज सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे जहा उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पक्ष में प्रचार करने छिंदवाड़ा पहुंचे थे पांडुरना के बड़चिचोली, अमरवाड़ा विधानसभा के ग्राम धनोरा मैं आमजनों से संवाद कर जुन्नारदेव के चावलपानी में आम सभा को संबोधित किया है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक और निराला अंदाज देखने को मिला। श्री सिंह ने गोरेघाट ( सिमरिया के पास) में भाजपा कार्यकर्ता विलास घोंघे के निवास पर दोपहर का भोजन किया। जमीन पर पालथी मारकर बिल्कुल देसी अंदाज में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोजन किया। उनके साथ चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे और लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर ने भी उसी अंदाज में कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया। पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह का यह अंदाज सोशल मीडिया में छा गया है।
वही पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की छिंदवाड़ा किसी का गढ़ नही है गढ़ तो जनता का है जनता फैसला करेगी प्रदेश सहित देशकी जनता ने फैसला किया है की नरेंद्र मोदी को तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है सभी जगह एक ही माहोल है प्रदेश मैं हम छिंदवाड़ा सहित 29 सीट जीतेंगे
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा की नकुलनाथ जी को कुछ समझ तो आता नही है कुछ लेना न देना मगन रहना है उनको पता है भाजपा पार्टी ने जितनी योजनाएं बनाई थी सब जारी है मोहन यादव ने कोई योजना नहीं बंद की है
कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा के विकास जवाब पर कहा की विकास तो हमने किया है हम ही करेंगे कांग्रेस से बड़ा कोई झूठा नही है कांग्रेस नेता के भाजपा ज्वाइन पर कहा की भाजपा भारत के विकास का राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का आंदोलन है
कांग्रेस का नेतृत्व दिशाहीन हो गया है न ही दिशा है और न ही दृष्टि हैं औंधे सीधे फैसले कर रहे है राम मंदिर के निमंत्रण देकर बुलाया गया उन्हे लिखकर मना कर दिया हम नही जाते विनाश काले विपरीत बुद्धि सोनिया गांधी एवम राहुल गांधी ये भारत की जड़ों ओर मिट्टी से नहीं जुड़े है हर अच्छे फैसले का विरोध किया है विचारबीन कांग्रेस भाजपा ज्वाइन कर रहे है उनका स्वागत है
वर्तमान मैं चारो तरफ भाजपा और नरेंद्र मोदी की आंधी है ऐसी आंधी मेने कभी पहले नही देखी हैं