प्रदेश

जनपद पंचायत वारासिवनी एक युवक ने अध्यक्ष माया उइके पर अपशब्दों और गाली गलौच का प्रयोग करते हुए उनकी टेबल की ओर चप्पल उतारकर फेंकी

आनंद ताम्रकार

बालाघाट ५ नवंबर ;अभी तक ;  जिले की जनपद पंचायत वारासिवनी में कल शाम लगभग 4 बजे सभा कक्ष में चल रही मीटिंग के दौरान गहमागहमी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई जब सभा में उपस्थित जितू उर्फ जितेंद्र सिंह राजपूत ने अध्यक्ष माया उइके पर अपशब्दों और गाली गलौच का प्रयोग करते हुए उनकी टेबल की ओर चप्पल उतारकर फेंकी जो की टेबल पर ही गिर गई।

इसके बाद जितेन्द्र जितू राजपूत ने अध्यक्ष माया उइके के प्रति जातिवाचक और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल भी किया और वह उनके टेबल तक मारने का प्रयास करने की नियत से पहुंच गया और जान से मारने की धमकी भी दी।

इस आशय की प्राथमिक शिकायत पुलिस थाना वारासिवनी में अध्यक्ष माया उइके ने दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस द्वारा धारा बीएनएस 223,धारा 296,बीएनएस 223,351(3)  अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम 1989 संशोधन 2015 धारा 3(1) पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की है। इस घटनाक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और आदिवासियों ने पुलिस अधीक्षक और प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर उनके साथ घटित घटनाक्रम से अवगत कराया और आरोपी के विरुद्ध शीघ्र ही विधिसंगत त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है।

आदिवासी नेताओं ने कहा है की कार्यवाही ना होने की स्थिति में ऐसी घटनाओं की पुनार्वत्ति ना हो और आरोपी को कड़ा दण्ड दिये जाने की मांग करने हेतु आदोलन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button