जयस संगठन द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस
दीपक शर्मा
पन्ना १८ मई ;अभी तक; पन्ना जिले मे जयस संगठन का दसवा स्थापना दिवस घूम धाम के साथ मनाया गया। उक्त कार्यक्रम मे आदिवासी, पिछडा, दलित, मजदूर, वर्ग के लोग भारी संख्या मे उपस्थित रहें। कार्यक्रम पन्ना जिला मुख्यालय की उप तहसील बृजपुर के ग्राम धनौजा मे मनाया गया।
कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे किसान मजदूर नेता जयराम यादव उपस्थित रहें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि आदिवासी नेता गिरधारी गौड़ उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजव्वलन तथा भगवान विरषामुंडा एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण के साथ किया गया। इस दौरान किसान मजदूर नेता जयराम यादव ने कहा कि जयस संगठन का उद्देश्य आदिवासी, दलित, कमजोर, पिछडे मजदूरो को अधिकार संपन्न बनाना है और इसी की लडाई के लिए विगत दस वर्ष से संघर्ष कर रहें है। उन्होने कहा कि अब हम लोग जयस संगठन से जुडकर सबसे पिछडे जिले पन्ना के लोगो के लिए लडाई लडते रहेगें तथा सभी नव जवानो मजदूरो का हक दिलायेगें। उन्होने कहा कि जिले से लाखो गरीब मजदूर महानगरो मे मजदूरी कर रहें है जबकी शासन द्वारा विभिन्न योजनाए गरीबो के नाम पर संचालित की जा रही है। लेकिन उक्त योजनाओं का कोई लाभ नही मिल रहा है। उक्त कार्यक्रम मे अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से सुरेश कुमार, राम शरण गौड़, विजय शंकर, सचिन सिंह ठाकुर, राजा भईया गौड, संतोष कुमार कांदर, अरविन्द गौंड, ग्यासी आदिवासी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चो को कापी, पेन तथा मिष्ठान का वितरण किया गया। दीपेन्द्र गौड, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, रमईया गोड, नर्मदा आदिवासी आदि उपस्थित रहें।