प्रदेश

जय राम जी की प्रयास सेवा समिति द्वारा किया गया निशुल्क पुस्तकों का वितरण

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४ जून ;अभी तक;  समाज की अग्रणी सामाजिक एवं धार्मिक संस्था जय राम जी की प्रयास सेवा समिति द्वारा समाज के जरूरतमंद बच्चों को  एक सादा एवं गरिमामय आयोजन में कक्षा आठवीं दसवीं एवं 12वीं की पुस्तकों का निशुल्क वितरण वरिष्ठ समाज जनों के हाथों कराया गया, कार्यक्रम की शुरुआत श्री झूलेलाल धाम मैं भगवान झूलेलाल जी की आरती समिति के सदस्यों द्वारा समस्त समाज जन के साथ की जाने के पश्चात सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष दिलीप जी साधवानी ने कार्यक्रम में आए हुए सम्मानित अतिथि गण, अभिभावकों एवं बच्चों के लिए स्वागत उद्बोधन दिया, उसके पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला पहनाकर किया गया, उसके बाद समिति के सदस्य एवं भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा अध्यक्ष दिनेश चंदवानी द्वारा संस्था द्वारा वर्षभर की जाने वाली सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों का विवरण दिया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ समाजसेवी काका दृष्टानंद जी नैनवानी ने समिति द्वारा किए जाने वाले इस नेक कार्य एवं वर्षभर अनवरत रूप से किए जाने वाले अन्य अनेकों सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए समिति की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं समिति को अपनी ओर से एवं समाज की ओर से पूर्ण सहयोग देने की बात कही, उसके बाद पधारे हुए सभी सम्मानीय अतिथि गणों के हाथों सभी बच्चों को पुस्तकें वितरित की गई।।
                             कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी काका दृष्टानन्द जी,पूज्य सिंधी भाई बंध पंचायत अध्यक्ष वासुदेव जी सेवानी, वरिष्ठ समाजसेवी काशी भाई चंदवानी, समाजसेवी लाला जी ककनानी, ईश्वर जी हरवानी, प्रकाश जी मोटवानी फैशन गैलरी, लक्ष्मण दास मेघनानी, गिरीश जी भगतानी मंचासीन थे।
                                   कार्यक्रम में समिति के सदस्य डॉ श्री गिरीश जी शर्मा, प्रदीप चंदवानी, प्रकाश बेलानी, कमलेश कोठारी शगुन, ललित हरवानी,  प्रदीप तेजवानी, मोनू हरवानी, प्रकाश लालवानी पिकु, जीतू हरवानी, सचिन मोटवानी, रुपेश चंदवानी, प्रोफेसर चंद्रप्रकाश आडवाणी, हेमंत कोटक, रोहित सबनानी साथ ही रवि कोठारी उपस्थित रहे।।
                              कार्यक्रम का संचालन संस्था के सदस्य विजय कोठारी एवं आभार संस्था के वरिष्ठ सदस्य दुर्गेश जी बेलानी द्वारा माना गया।।

Related Articles

Back to top button