प्रदेश
जल संरक्षण की रैली का आयोजन, जल बचाओ और वृक्ष लगाओ की दिलाई शपथ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ जुलाई ;अभी तक; पुनीत सागर एवं जल संरक्षण को लेकर मंदसौर एनसीसी इकाइयों के द्वारा एक सामूहिक कार्यक्रम किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री धर्मपालसिंह देवड़ा एवं विशेष अतिथि श्री आशीष बंसल विषय विशेषज्ञ के द्वारा जल संवर्धन और पुनीत सागर के कार्यक्रम को लेकर अपना उद्बोधन प्रदान किया।
मुख्य अतिथि प्राचार्य धर्मपाल सिंह देवड़ा के द्वारा जल संवर्धन और पानी बचाओ जल बचाओ और छोटे-छोटे बलराम तालाब और अन्य प्रकार की शासन की योजनाओं के पर प्रकाश डाला। साथ ही आशीष बंसल के द्वारा जल की छोटी-छोटी संरचनाओं के लिए और एक पौधा मां के नाम लगाने की’ अपील छात्र सैनिकों को की गई।
इस दौरान एनसीसी अधिकारी श्री हरीश परिहार एवं जिला एनसीसी कोऑर्डिनेटर डॉ. श्री विजयसिंह पुरावत के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में श्री धर्मपालसिंह देवड़ा ने छात्र सैनिकों को शपथ दिलाई और जल संवर्धन और जल को शुद्ध रखने के लिए छात्र सैनिकों को शपथ दिलाई गई।