प्रदेश

जांगिड़ ब्राहम्ण महासभा का होली मिलन समारोह संपन्न, समाज के लिए उल्लेखनीय सेवा देने वाले वरिष्ठ जनों का हुआ सम्मान

महावीर अग्रवाल

मंदसौर एक मार्च ;अभी तक;  अभा जांगिड़ ब्राहम्ण महासभा के तत्वावधान में मंदसौर शहर में संचालित तीनों पंचायतों के सदस्य एवं महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का होली मिलन समारोह नालछा माता मंदिर में आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में समाज में उल्लेखनीय सेवा देने वाले वरिष्ठ समाजजनों का शॉल श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंटकर अभिनंदन किया।

                        समारोह के मुख्य अतिथि महासभा के उप प्रधान शिवकुमार शर्मा, विशेष अतिथि अभा संगठन मंत्री सत्यनारायण शर्मा, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री नरेन्द्र जांगिड़, महिला महासभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती हेमलता शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा मंचासिन थे। समारोह की अध्यक्षता जांगिड़ ब्राहम्ण महासभा के जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा ने की। अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत महासभा के विभिन्न पदाधिकारियों ने किया जिसमें चंद्रप्रकाश शर्मा, महामंत्री अनिल तिवारी, सतीश शर्मा, कैलाश सुतार प्रमुख थे।
कार्यक्रम के आरंभ अतिथियों ने विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जिनमें प्रमुख रूप सर्वश्री भेरूलाल झलौया, मोहनलाल शर्मा, रूपचंद्र शर्मा, गोवर्धनलाल गाजवा, निरंजन शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, श्रीमती सोहनबाई शर्मा, श्रीमती लीलादेवी भावरेल, श्रीमती कलादेवी भावरेल का अतिथियों ने शॉल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया। अभिनंदन पत्र का वाचन वरिष्ठ शिक्षक महेश शर्मा ने किया। अभा जांगिड़ महासभा ने मंदसौर शहर में कार्यरत पंचायतों के अध्यक्षों का भी सम्मान किया। जांगिड ब्राहम्ण पंचायत चंद्रपुरा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक झलौया, जगतपुरा पंचायत के अध्यक्ष बंशीलाल पालेचा, नयापुरा पंचायत के संरक्षक दिनेश शर्मा का शॉल श्रीफल एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर अतिथियों ने सम्मान किया।
इस अवसर पर महिला महासभा द्वारा विभिन्न प्रतियिोगिताएं भी आयोजित कि गई जिसमें कपल प्रतियोगिता में कुणाल – प्रिया शर्मा को प्रथम, कल्पेश – अनामिका शर्मा को द्वितिय, दिप्ती – अखिलेश शर्मा को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किये गये।
महिलाओं की प्रतियोगिता में श्रीमती प्रभा विपिन शर्मा प्रथम, श्रीमती संगीता सुनील शर्मा द्वितिय, अनामिका शर्मा तृतीय पुरूस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बच्चों के भी विभिन्न गेम्स आयोजित किये गये। जिसमें अथर्व को प्रथम, एकत्र और भव्य को द्वितिय एवं यशु, प्रौवंश, सौनाक्षी को तृतीय पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अशोक झलौया ने किया। आभार श्रीमती रेशमा अजय शर्मा ने माना।

Related Articles

Back to top button