प्रदेश
जानवर के लिए फैसिंग में लगे जीआई तार में करंट की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत
आनंद ताम्रकार
बालाघाट ८ मई ;अभी तक; खेत में लगी मुंगफल्ली की फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे पशुओं के निजात पाने के लिये खेत की फैसिंग में लगे जीआई तार में करंट प्रवाहित करने चलते जानवर तो नही लेकिन करंट की चपेट में आकर एक 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
वारासिवनी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोटेझरी निवासी शुभम उर्म बिट्टु पिता धनीराम गौतम को करंट लगने से घटना स्थल पर मौत हो गई। मृतक शुभम मुर्गी फार्म हाउस के संचालक निर्भय सहारे के फार्म हाउस में काम करता था।
फार्म हाउस में कुछ कार्य करवाने के लिये बाहर से इंजीनियर आया हुआ था उसे सहयोग देने के लिये शुभम 2 दिनों से फार्म हाउस में रूका रहा। घटना की रात उसने फार्म हाउस के मालिक सहारे के घर से भोजन का टीफिन लाया सभी ने मिलकर खाना खाया और खाना खाकर वह टहलने के लिये निकला लेकिन लोटकर नही आया सीसीटीवी कैमरे में उसे फार्म हाउस के पीछे जाते हुये दिखाई दिया।
सुबह जब उसकी तलाश की गई तो वह फार्म हाउस के पीछे की तरफ खेत में मृत दिखाई दिया इसकी जानकारी मृतक परिजनों को दी गई और पुलिस को सूचित किया गया।
मौके पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की और शव परिजनों को सौंप दिया।