प्रदेश
जिला अस्पताल सहित गोंदिया, जबलपुर और नागपुर के अस्पताल किये आरक्षित
आनंद ताम्रकार
बालाघाट १४ अप्रैल ;अभी तक; डीईओ डॉ. मिश्रा ने सीएमएचओ डॉ. पांडे और एडीएम श्री धुर्वे को निर्देश दिए है जिन अस्पतालों को आरक्षित रखा जा रहा है, उन्हें आज ही पत्र भेजे। जबलपुर मेडिकल कॉलेज के अलावा सहयोग अस्पताल, मेडिट्रीना इंस्टिट्यूट और प्लेटिना हार्ट हॉस्पिटल को आकस्मिक उपचार के लिए आरक्षित किया गया है।
साथ ही उन अस्पतालों के लिए पुलिस व अधिकारी को लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे सम्बंधित अस्पतालों के प्रबंधन से चर्चा करेंगे। इनके अलावा जिला अस्पताल में भी 10 आईसीयू बेड आरक्षित रखें जाएंगे। साथ ही तहसीलों के सिविल अस्पतालों व जनपद स्तरीय सामुदायिक केंद्रों में 5-5 बेड आरक्षित रखें जाएंगे।पूरे समय डॉक्टर्स नियुक्त रहेंगे।