प्रदेश

जिलें में बनाये जा रहे हाट बाजार दुर्दशा के शिकार

दीपक शर्मा

पन्ना १४ अक्टूबर ;अभी तक ;  पन्ना जिलें में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से अनेक विकास योजनाए संचालित हो रही है। लेकिन उक्त योजनाओं में व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है, तथा निर्माण कार्य बनाकर जिम्मेवारो द्वारा छोड दिये जाते है। उक्त निर्माण कार्य का सही उपयोग नहीं हो रहा है, और न ही जिस उद्देश्य को लेकर बनाये जाते है उसका सद्उपयोग होता है।

उदाहरण के तौर पर जिलें मे विभिन्न स्थानो पर ग्रामीण क्षेत्रों में साप्ताहिक बाजार लगाने के लिए हार्ट बजार बनाये जाते है, जिसमें मैदान, दुकाने, सेड़ तथा चबूतरो का निर्माण किया जाता है। जिससे आसान तरीका से दुकानदार समान रखकर अपना समान विक्रय कर सकें। इसी प्रकार पन्ना जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत इंटवाखास में भी हार्ट बाजार बनाया गया था, जो दुर्दशा का शिकार है, उस पर आज तक साप्ताहिक बजार नहीं लगाया गया। ग्रामवासीयों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है, तथा अन्य कार्यो के लिए उक्त हाट बजार का उपयोग हो रहा है। क्योकि कोई देखने वाला भी नहीं है। इसी प्रकार अन्य स्थानो पर भी हार्ट बाजारो की बुरी स्थिती है।

Related Articles

Back to top button