प्रदेश

जिले भर में डीएपी खाद की भारी किल्लत, किसान परेशान, कैसे होगी रवी फसल की बोनी

दीपक शर्मा

पन्ना २७ अक्टूबर ;अभी तक ;  विगत एक माह से पन्ना जिले के किसान खाद्य की समस्या को लेकर भारी परेशान है, किसानों को खाद्य नहीं मिल रहीं है, जबकी बोनी का सही समय चल रहा है, डीएपी खाद्य गेंहू, चना, मशूर के लिए अति आवश्यक है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते खाद्य की भारी कमी है, किसान बोनी सें बंचित हो रहें है, लगातार इस मामले को लेकर जिला से लेकर प्रदेश स्तर का खाद्य उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। लेकिन संबंधित विभागो के अधिकारीयों द्वारा इस दिशा में पूर्व में कोई प्रयास नहीं किये गयें है जिससे जिले को खाद्य उपलब्ध नहीं हुई है।

पूरे जिले के किसान खाद्य को लेकर भारी परेशान है। क्योकि डीएपी खाद्य के बिना किसानों की फसल की बोवाई नहीं हो सकती है, जहां एक ओर भाजपा सरकार किसान हितैशी अपने आप को बता रहीं है, वहीं दूसरी ओर किसानों को समय पर खाद्य, बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, इससे बड़ी शर्मनाक बात क्या हो सकती है, जानकारी लेने के लिए जिम्मेवार अधिकारीयों को मोबाईल लगाने पर पर मोबाईल ही नही उठाते है या फिस व्यस्त बताता है, जिले भर में खाद्य को लेकर हा हा कार मचा हुआ है। पन्द्रह दिन से जिले में खाद्य उपलब्ध नहीं है। किसान गोदामों के लगातार चक्कर काट रहें है। सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के जिम्मेवार जन प्रतिनिधि भी इस दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रहें है।

Related Articles

Back to top button