जु-जित्सु नेशनल प्रतियोगिता में अनमोल सेन ने जीता मेडल, दो खिलाड़ी रहें पांच वें स्थान पर
दीपक शर्मा
पन्ना ७ अप्रैल ;अभी तक; नेशनल जु-जित्सु प्रतियेगिता 2023-24 सब जूनिया एवं जूनियर वर्ग में पन्ना के चार खिलाड़ी पीयूष विश्वकर्मा, अनमोल सेन, अर्थव गौतम एवं दिव्यांश साहू ने नेशनल मार्शर्ल आअ प्रतियोगिता में भाग लिया। जिस में से एक खिलाड़ी ने पदक जीता है अनमोल सेन ने 52 कि.ग्रा वर्ग मे ब्राउज जीतकर पन्ना जिले का नाम रोशन किया।
पन्ना मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा रहा जहां पन्ना के खिलाड़ियों ने जापान की इस मार्शल आर्ट विधा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किया। जिसके तहत पन्ना जिले के चारों खिलाड़ियों में खुशी की लहर है बता दें कि उत्तरप्रदेश के लखनऊ के चैक स्टेडिया में जु-जित्सु नेशनल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया था। फिटनिस ट्रेनिंग एकेडमी पन्ना एवं जिला जु-जित्सु संघ पन्ना खिलाड़ी अनमोल सेन,पीयूष विश्वकर्मा, अर्थव गौतम एवं दिव्यांश साहू ने मध्यप्रदेश जु-जित्सु संघ से प्रतिनिधित्व किया। अनमोल सेन ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किया। जिला जु-जित्सु संघ पन्ना के सचिव व मुख्य प्रशिक्षक इरफान खान ने बताया कि यह प्रतियोगिता उत्तरप्रदेश के लखनऊ में हुई जिसमें 18 वर्ष आयु के 52 कि.ग्रा. भार वर्ग में अनमोल सेन ने पदक हासिल किया है। अनमोल सेन ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। साथ ही पीयूष विश्वकर्मा 56 कि.ग्रा वर्ग एवं अर्थव गौतम 40 कि.ग्रा वर्ग में रहें दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता लखनऊ में पांच वें स्थान पर रहें। जु-जित्सु एक मार्शल आर्ट है जो आत्मरक्षा और शारीरिक फिटनेस के लिए जाना जाता है। यह खेल एशियाई खेलों, एशियाई बीच खेलों, एशियाई इंडोर खेलों, वर्ल्ड खेलों, वर्ल्ड पुलिस खेल और फायर गेम्स, 38वें राष्ट्रीय खेलों, भारतीय खेल प्राधिकरण जैसे कई ओलंपिक मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल है। विजेन्द्र खरसोदिया अध्यक्ष मध्य प्रदेश जु-जित्सु संघ, रोहणी कलम महासचिव मध्य प्रदेश जु-जित्सु संघ, लॉरेंस ऐट्स अध्यक्ष जिला जु-जित्सु संघ पन्ना, इरफान खान सचिव जिला जु-जित्सु संघ पन्ना नईम खान संचालक चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल पन्ना, पहलवान सिंह संरक्षक फिटनिस ट्रेनिंग एकेडमी पन्ना, महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा अध्यक्ष जिला वुशू संघ पन्ना तरूण पाठक, हर्षिता विश्वकर्मा महिला प्रशिक्षक, सैफ उल्ला संचालक पन्ना हेल्थ क्लब, बलराम सेन, पवन कुमार पाठक ने सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षक इरफान खान को शुभकामनांए दी।