प्रदेश
जेएसजी मंदसौर ग्रेटर संगीनी फोरम ने मदर्स डे पर सिलाई मशीन भेंट की
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ मई ;अभी तक; जेएसजी मंदसौर ग्रेटर संगीनी फोरम ने मदर्स डे पर जरुरतमंद बहन हेमलता राठौर को सिलाई मशीन भेंट की।
विगत दिवस रेडक्रास सोसायटी के आफिस पर जेएसजी मंदसौर ग्रेटर संगीनी फोरम ने मदर्सडे पर एक कार्यक्रम आयोजित कर जरुरतमंद बहन हेमलता राठौर को सिलाई मशीन भेट की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन श्री प्रीतेश चावला और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता चावला एवं विशेष अतिथि के रुप में म.प्र.रीजन के गुरुकुल वर्कशॉप संयोजक श्री पेमेन्द्र चोरड़िया, संगीनी फोरम के कन्वीनर श्री कांतिलाल संघवी और कनवीनर श्री महेन्द्र जैन, जेएसजी ग्रेटर के अध्यक्ष श्री अशोक झेलावत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संगीनी अध्यक्ष श्रीमती अनीता धींग ने प्रीतेशजी चावला और श्रीमती नम्रता चावला का स्वागत किया इसी क्रम मे ज्योती चोरड़िया, वंदना भटेवरा उषा पाटनी कल्पना जैन, अंजना दलाल, पेमेन्द्र चोरड़िया अनिल जैन, कांतिलाल संघवी, महेन्द्र जैन, विनयधींग आदि ने रेडक्रास सोसायटी के सदस्य राजेन्द्र अग्रवाल, राहुल सोनी, हेमंत शर्मा, चंद्रशेखर नागदा, सुनील बंसल, आशिष खिमेसरा आदि का स्वागत किया और रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों ने संगीनी फोरम और जेएसजी ग्रेटर के सदस्यो का स्वागत किया संगीनी फोरम को सिलाई मशीन श्रीमती अनीता विनय धींग परिवार ने प्रदान की ।
रेडक्रास सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी राहुलजी सोनी ने और संगीनी की अनीता धींग ने प्रस्तुत की अंत मेआभार सोसायटी के सदस्य सुनील बंसल ने माना। यह संपूर्ण जानकारी अध्यक्ष अनीता धींग ने दी।