प्रदेश
डॉ. अम्बेडकर दलितों-शोषितों के सच्चे महानायक थे-विधायक ; विपिन जैन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ दिसंबर ;अभी तक; बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर डॉ. अम्बेडकर चौराहा पर शहर कांग्रेस मन्दसौर व अजा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मंदसौर विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष श्री प्रकाश रातड़िया,शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में संविधान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। वर्तमान में जो शक्तियां संविधान को कमजोर करने में लगी हुई है उनसे हम सबको जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। डॉ. अम्बेडकर की सामाजिक व राजनीतिक सुधारक के रूप में विरासत का आधुनिक भारत पर गहरा असर हुआ है। वे दलितों-शोषितों के सच्चे महानायक के रूप में जाने जाते है।
पूर्व विधायक श्री पाटील ने कहा कि बाबा साहब ने हिन्दू पंथ में व्याप्त कुरूतियों और छूआछत की प्रथा से मुक्ति दिलाने का सार्थक कार्य किया। भारत के नव निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री रातड़िया ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने हमेशा राजनीतिक अधिकारों की वकालात करते हुए दलितों, पिछड़ों और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों के उत्थान के लिये कार्य किया। अम्बेडकर एक बुद्धिमान संविधान विशेषज्ञ रहे। श्री अम्बेडकर ने समाज में सामाजिक क्रांति का उद्घोष किया।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के पदाधिकारिगण में सर्वश्री सुरेश भाटी,लक्ष्मण मेघनानी, बबीतासिंह तोमर,इष्टा भाचावत, वहीद जैदी,निर्मल बसेर, विजयसिंह सिसोदिया, हाजी रशीद खान, कमलेश सोनी लाला, विश्वास दुबे, साबिर इलेक्ट्रीशियन, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा, सेवादल जिलाध्यक्ष दिलीप देवड़ा, अजजा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश सिंगार, आई.टी. सेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष योगेन्द्र गौड़, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष घनश्याम कुमावत, मण्डलम अध्यक्ष दशरथसिंह राठौर, अजय सोनी, रमेश ब्रिजवानी, शुभम कामराज, चन्द्रशेखर अहिरवार, जगदीश जटिया, कचरमल जटिया, सादीक गौरी, वर्षा सांखला, शिवशंकर सौलंकी, कन्हैयालाल कमलवा, रियाज एहमद, सरताज अली, घनश्याम चौहान, राहुल अहीरवार, सुनील गुप्ता, दिनेश नाई, संजय बारोट, महेश रत्नावत, भंवरलाल कुमावत, राहुल खोखर, मुबारिक हुसैन, रामस्वरूप अहिरवार आदि इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्रसिंह तोमर ने किया एवं आभार अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप सलोद ने माना। यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने दी।