प्रदेश

डॉ.अम्बेडकर नगर-पटना के बीच चलने वाली ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के समय एवं मार्ग में परिवर्तन, वाया उज्‍जैन चलेगी

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २९ मार्च ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा व मांग के मद्देनजर डॉ. अम्बेडकर नगर से पटना के लिये स्पेशल किराये के साथ ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन का पूर्व में देवास-मक्‍सी होकर परिचालित किया जाना था जिसके मार्ग में परिवर्तन कर वाया देवास-उज्‍जैन-मक्‍सी चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय में भी परिवर्तन किया गया है।
ट्रेन न. 09343 डॉ अम्बेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल, 07.04.2023 से 30.06.2023 तक (13 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को डॉ अम्बेडकर नगर से सुबह 04.05 बजे रवाना होकर मंडल के इंदौर (04.29/04.34), देवास (05.18/05.20), उज्‍जैन(06.10/06.30) व मक्सी (07.00/07.02) होते हुए अगले दिन शनिवार को 03.50 बजे पटना पहुँचेगी I
                              इसी प्रकार वापसी में ट्रेन न. 09344 पटना-डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल सुपरफास्ट एक्‍सप्रेस 08.04.2023 01.07.2023 तक (13 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को पटना से सुबह 07.20 बजे रवाना होकर अगले दिन मंडल के मक्सी (03.44/03.46 रविवार), उज्‍जैन(03.44/03.46), देवास(05.21/05.23, रविवार) व इंदौर (06.20/06.30) होकर रविवार को  07.00 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुँचेगीI
                              इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, संत हि‍रदारामनगर, विदिशा, बीना ,सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 15 स्लीपर व 4 सामान्य श्रेणी कोच रहेगेंI
ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
*****

Related Articles

Back to top button