तहसीलदार नें हटाया संकट मोचन आश्रम गडोखर का अतिक्रमण
दीपक शर्मा
पन्ना १० नवंबर ;अभी तक ; अमानगंज तहसील अन्तर्गत ग्राम गडोखर में स्थित संकट मोचन आश्रम में अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा आश्रम की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था तथा उसी आश्रम की जमीन पर पीएचई विभाग द्वारा टंकी का निर्माण भी किया जा रहा था, जिसको लेकर स्थानीय लोगो नें आपत्ति जताई थी, .
समाजिक कार्यकर्ता सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सक एमपी पान्डेय द्वारा उक्त संबंध में तहसीलदार अमानगंज से कार्यवाही करने की मांग की गई थी। जिसको लेकर संबंधित तहसीलदार नें कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया तथा अवैध रूप से निर्मित की जा रहीं टंकी पर भी रोक लगाई गई है।
ज्ञात हो कि उक्त जमीन आराजी नम्बर 683/2 0.05 आरे निजी भूमि स्वामी पट्टे की जमीन पर जबरन पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा था। लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री पवई पंकज तन्तुवाय के द्वारा न्यायालय तहसीलदार के समक्ष जो लिखित बयान दिया गया है उसमें लिखा गया कि ग्राम वासियो के बताए अनुसार उक्त भूमि शासकीय है परन्तु न्यायालय तहसीलदार अमानगंज आर आई सहित पटवारी ने जा कर देखा नक्सा तरमीम किया गया उक्त भूमि निजी स्वामित्य पट्टे की पाई गई भूमी स्वामी डॉ एम पी पांडेय ने प्रमुख सचिव मुख्य मंत्री कार्यालय भोपाल को तमाम दस्यावेज संलग्न कर के आवेदन पत्र एक माह पहले भेजा गया राज्य साशन के निर्देश को अमल में लाते हुए कलेक्टर पन्ना के निर्देश पर न्यायालय तहसीलदार द्वारा जारी आदेश अनुसार निर्माण कार्य मे स्थगन आदेश पश्चात संकट मोचन आश्रम अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उक्त कार्यवाही से क्षेत्रीय लोगों नें हर्ष व्यक्त किया है।