प्रदेश

ताइक्वांडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त  करने पर एडिशनल एसपी एवं खेल अधिकारी ने खिलाडियो का एडिशनल एसपी एवं खेल अधिकारी ने किया सम्मान

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर २ मई ;अभी तक;  जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष सुरेश भाटी ने बताया कि जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर के नौ खिलाडियो ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो चेम्पियनशीप मैं अपने खेल कौशल का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड 3 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किये। दिनांक 25 से 27 अप्रैल को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में तीन दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो चौंपियनशिप का आयोजन माधव सेवा न्यास भारत माता परिसर में हुआ।
                 टीम कोच श्री गगन कुरील एवं मैनेजर श्री सैयद आफताब आलम के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता के सफल खिलाडियो को मेडल अर्जित करने पर मंदसौर एडिशनल एसपी श्री गौतमजी सोलंकी, जिला खेल अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग श्री विजेन्द्र देवडा ने सभी खिलाडियो को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया।
श्रृष्टि पिता रूपेश बघेरवाल, धवल पिता विनय कुमावत यश पिता सुनील हीवे, शीतल पिता जुगल सिंह राठौर, कृष्णा पिता चंद्रशेखर गडरिया ने गोल्ड मेडल। इनाया पिता जावेद खान साताक्षी पिता ओमप्रकाश ग्वाला शांतुनु पिता राजेश चौहान ने सिल्वर मेडल एवं विनय पिता प्रकाश गंधर्व ने ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किये।
सभी खिलाडियो के विजय होने पर एडिशनल एसपी एवं खेल अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश जी भाटी व्यवस्था प्रभारी विजय जी कोठारी, सुनील जी हीवे ग्वाला, अशोक जी गहलोत असलम खान, दिनेश जी चंदवानी, दुर्गेश जी बेलानी, एडवोकेट दीनदयाल भावसार, जगदीश जी सोलंकी, हितेश जी सालवी, धर्मेंद्र सिंह रानेरा, निशांत जोशी, शाहिद जी मंसूरी, कमलेशजी डोसी, शाहिदजी हुसैन, यशवंतसिंह राठौर, श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल नरे सभी खिलाडियो को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button