प्रदेश

तीन बच्चों के साथ नदी में कूदा पिता, दो की मृत्यु

आशुतोष पुरोहित
 खरगोन २० नवंबर ;अभी तक; जिला मुख्यालय पर आज स्वयं एक व्यक्ति अपने तीन बच्चों के साथ डैम में कूद गया। घटना में चार और सात वर्षीय बच्चों की मृत्यु हो गई ,जबकि पिता और एक बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया ।
खरगोन कोतवाली के प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि संजय नगर निवासी कारीगर शहजाद उर्फ बिलाल अपने तीन बच्चों को लेकर 5 किलोमीटर दूर कुंदा नदी पर बने तोरण डैम पर गया था। वहां उसने तीनों बच्चों को लेकर छलांग लगा दी। मौके पर उपस्थित 8 लोगों ने शहजाद को बचाने का प्रयास किया लेकिन, वह नहीं माना और फिर से कूदने लगा। लोगों ने शहजाद और 8 वर्षीय उसकी पुत्री सुहाना को बाहर निकाल लिया।
घटना में उसके दो अन्य बच्चे 7 वर्षीय फैजल और 4 वर्षीय अरहान की डूब जाने से मृत्यु हो गई। दोनों के शव निकालकर जिला अस्पताल भेजे गए हैं। शहजाद को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।6 दिन पूर्व ही शहजाद के यहाँ एक और पुत्री पैदा हुई थी
घटना के बारे में पता चलने पर कई समाज जन अस्पताल पहुंच गए । जिस पर पुलिस को स्थिति संभालना पड़ी।
खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई प्रतीत हो रही है। ।

 

Related Articles

Back to top button