प्रदेश

तीन लाख रु से अधिक कीमत का अवैध मादक पदार्थ जप्त

महावीर अग्रवाल
  मन्दसौर ७ अप्रैल ;अभी तक;  थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा करीब 03 लाख 60 हजार रुपये की अवैध मादक पदार्थ एमडी एवं अफीम की तस्करी करने वाले आरोपी को पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया ने बताया कि  कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर कुल 4,10,000 का मशरूका को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की  सूचना पर एक व्यक्ति प्रतापगढ़ राजस्थान की ओर से दो पहिया वाहन से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने आनेकी सूचना पर से कोतवाली पुलिस द्वारा जिला प्रतापगढ़ राजस्थान निवासी को अवैध मादक पदार्थ एमडी एवं अफीम तथा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । उक्त अवैध मादक पदार्थ एमडी की अनुमानित कीमत 2,60,000 रुपए तथा अफीम की अनुमानित कीमत 1,00,000 है व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल किमती 50,000 को जप्त की गई। अवैध मादक पदार्थ एमडी का कुल वजन 130 ग्राम एवं अवैध मादक पदार्थ अफीम का कुल वजन 500 ग्राम है। जिला प्रतापगढ राजस्थान निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया गया जाकर थाने पर अपराध क्रमांक 183/24 धारा 8/22, 18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त किया जावेगा व आरोपी से पुछताछ कर अपराध मे शामिल अन्य आरोपियो की श्रृंखला का पता लगाया जावेगा।

Related Articles

Back to top button