दलदल में तब्दील सड़क को लेकर कांग्रेसीयो ने किया अनोखा प्रदर्शन गढ्ढो मे की धान की रोपाई
दीपक शर्मा
पन्ना ३ जुलाई ;अभी तक; जिले के तहसील मुख्यालय रैपुरा मे बनाई गई सडक पहली ही वारिष मे धराशाई हो गई तथा उक्त सडक गढ्ढो मे तब्दील हो गई। जिसके संबंध मे स्थानीय लोगो तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन से सडक का निर्माण कराये जाने की मांग की गई थी लेकिन उक्त समस्या पर कोई ध्यान नही दिया गया। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कीचड तथा गढ्ढो मे तब्दील सडक पर धान का रोपा लगाकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये।
रैपुरा के अवंती बाई चौक पर थोड़ी बारिश में ही लगभग 300 मीटर में सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है। यही हाल कुछ दिन पहले हुई बारिश में हुआ जहां बारिश का पानी दुकानों में घुस गया तथा आवागवन प्रभावित हो गया। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारीयो ने दो दिनों बाद सड़क की सुध ली तो कच्ची नाली बनाकर छोड़ दी। जिससे लोगो का निकालना मुश्किल हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे निकल नहीं पा रहे हैं तथा वाहनो का चलाना भी मुश्किल हो रहा है। उक्त मामले को लेकर स्थानीय कांग्रेसीयो ने प्रदर्शन करते हुए तत्काल सडक का निर्माण कराये जाने की मांग की है। उक्त प्रदर्शन मे अनेक लोग शामिल रहें। जिसमें मुख्य रूप से नीरज सिंह बडागांव, मृदुल अग्रवाल, अजयपाल बुंदेला, लखन लोधी, इन्द्रकुमार चौधरी, मुरारी, पुष्पेन्द्र लोधी, देवकीनन्द सोनी, अमज़द खान, प्रियेश अग्रवाल आदि।