प्रदेश
दशपुर इनरव्हील क्लब ने दो स्थानों पर सोलर लाइट लगाई
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ मार्च ;अभी तक; दशपुर इनरव्हील क्लब द्वारा दादा-दादी पार्क के मुख्य द्वार एवं खिलचीपुरा स्कूल में सोलर लाइट लगाई गई।
क्लब अध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने बताया कि क्लब के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दिए गए गोल्स के अनुसार ‘जेस्ट फोर जीरो वेस्ट’ के तहत डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती बीना शाह का सपना है की सभी शहरों में अधिक से अधिक सोलर लाइट लगाई जाए। इसी सपने को साकार रूप प्रदान करने हेतु दशपुर इनरव्हील क्लब द्वारा मंदसौर के प्रसिद्ध दादा दादी पार्क के मुख्य द्वार पर (रेवास देवड़ा रोड, रामटेकरी ,मनमोहन वाटिका के सामने) क्लब सदस्या प्रीति गौरव रत्नावत (एडवोकेट ) एवं क्लब द्वारा गोद लिये गये गांव खिलचीपुरा के प्राथमिक स्कूल के बाहर दीप्ति गौरव अग्रवाल की ओर से भी एक सोलर लाइट लगवाई गई ताकि गांव के सभी सदस्यों. और बच्चों को सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
क्लब सदस्या रीना पोरवाल द्वारा पूर्व में पेपर बैग प्रशिक्षण दिया गया था ,उसी के तहत ग्राम खिलचिपूरा की बालिका दिव्या सांवलिया द्वारा पेपर बैग बनाए गए जिन्हें ग्राम की ही दुकानों पर वितरित किए गए ताकि वे प्लास्टिक बैग की जगह पेपर बैग उपयोग करे।क्लब द्वारा दिव्या को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रीति रत्नावत, दीप्ति अग्रवाल ,सोनम मेहता एव अन्य सद्स्याये उपस्थित थी
अंत में सभी का आभार सचिव पीनल भूता ने माना।
क्लब सदस्या रीना पोरवाल द्वारा पूर्व में पेपर बैग प्रशिक्षण दिया गया था ,उसी के तहत ग्राम खिलचिपूरा की बालिका दिव्या सांवलिया द्वारा पेपर बैग बनाए गए जिन्हें ग्राम की ही दुकानों पर वितरित किए गए ताकि वे प्लास्टिक बैग की जगह पेपर बैग उपयोग करे।क्लब द्वारा दिव्या को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रीति रत्नावत, दीप्ति अग्रवाल ,सोनम मेहता एव अन्य सद्स्याये उपस्थित थी
अंत में सभी का आभार सचिव पीनल भूता ने माना।