प्रदेश
दशपुर योग शिक्षा संस्था के साधकों का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४नोवेम्बर ;अभी तक ; दशपुर योग शिक्षा संस्थान मंदसौर द्वारा योग भवन पर साधकों का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया उपस्थित रहे। अध्यक्षता योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने की।
मुख्य अतिथि श्री सिसौदिया ने कहा कि इस योग केन्द्र पर आने पर पारिवारिक माहौल मिलता है, यहां गुरू व साधक एकजूट होकर नगर में योग के प्रति अलख जगाये हुए है। इस संस्था से जुड़कर साधकों ने स्वस्थ रहने के लिये योग की उपयोगिता को समझा है। कोरोना काल से योग ने रोगियों में बीमारी से लड़ने का आत्मविश्वास जगाया है। आपने कहा कि इस संस्था जुड़े साधक अन्य लोगों को भी योग से जोड़ने का कार्य करें।
योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक एकाग्रता बढ़ती है। दैनिक जीवनचर्या में योग को जोड़कर हम अपनी कार्यशैली को बड़ा सकते है। आपने फास्ट फूड एवं अंसतुलित आहार के नुकसान भी बताये।
संस्था अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व हैं यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य की समृद्धि लेकर आये। दशपुर योग शिक्षा संस्थान बरसों से मंदसौर में निःशुल्क योग प्रशिक्षण दे रहा है जिसका अधिक से अधिक लाभ ले।
प्रसिद्ध उद्योगपति मिलिन्द जिल्हेवार ने कहा कि योग व ध्यान हमारे ऋषि मुनियों की अमूल्य देन है। ध्यान से शारीरिक ताजगी और मानसिक एकाग्रता प्राप्त होती है। जीवन शैली पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं। आपने कहा कि वर्तमान में हर एक के जीवन में मोबाइल की उपयोगिता काफी बढ़ गई है जो स्वास्थ्य के लिये नुकसानदायक भी है। श्री जिल्हेवार ने रात को मोबाईल का डाटा व वायफाय बंद रखने तथा रात्रि में जल्दी सोने व जल्दी उठने हेतु प्रेरित किया।
वरिष्ठ साधक राजेन्द्र तांतेड़ एवं बाल साधक तनिष्क पाटीदार ने योग करने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव लोकेन्द्र जैन ने किया व आभार उपाध्यक्ष जितेश फरक्या ने माना।
इस अवसर पर जी.डी. मित्तल, सोरभ जैन, जिनेन्द्र उंकावत, विजय पलोड़, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, रमेश खत्री, प्रीति जैन, बीना गर्ग, धर्मदास संगतानी, राजकुमार अग्रवाल, महेश सेठिया, अनिल कोठारी, आनन्द कर्म, नीलम जैसवानी, ज्योति चौरड़िया, राजेन्द्र चाष्टा, अलका उदीवाल, सुभाष पाटीदार, गोपालकृष्ण पलोड़, आनन्द कश्यप, शांेकी कश्यप, तेजकरण गांधी, अरूण शर्मा, संध्या शर्मा, दिनेश पारीख, कंवरलाल पाटीदार, लालुप्रसाद चंचोसिया, संजय गर्ग, अनुपम माली, राजेन्द्र खण्डेलवाल, प्रकाश कल्याणी, विष्णु डाबर, सी.एस. नारानिया, साक्षी माली, साक्षी कोठारी, कुसुम माली सहित बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित रहे।