दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन ने नवीन जिनालय में पलासने भेंट किए
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ मई ;अभी तक; श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मंदसौर मेन द्वारा श्रुत पंचमी पर्व के उपलक्ष में श्रीमती शशिदेवी सुरेश छाबड़ा निवई के सहयोग से अभिनंदन नगर में नवनिर्मित 1008 अभिनंदननाथ जिनालय में जिनवाणी (शास्त्रों) के रखरखाव व सुरक्षा के लिए जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष श्री सुरेश जैन व पदाधिकारियों को पलासने भेंट किए।
यह जानकारी देते हुए ग्रुप अध्यक्ष डॉ चंदा कोठारी व सचिव संगीता गोधा ने बताया कि जैन धर्म में श्रुत पंचमी का अत्यंत महत्व है। अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष गमन के उपरांत उनकी दिव्य ध्वनि से प्राप्त वाणी का प्रथम बार लेखन कार्य आचार्य श्री पुष्पदंत व भूतबली महाराज द्वारा संपन्न किया गया। प्रथम ग्रंथ षटखंडागम के लेखन की पूर्णता जेष्ठ शुक्ल पंचमी को हुई थी, तभी से जैन समाज द्वारा इस दिन को श्रुत पंचमी पर्व के रूप में मनाना प्रारंभ कर दिया गया।
श्रुत पंचमी पर सभी जिनालय में जिनवाणी की पूजा अर्चना की गई, शास्त्रों को नए वस्त्रों में सुरक्षित रखा गया। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन द्वारा नवनिर्मित जिनालय में जिनवाणी को सुरक्षित रखने के लिए नए कलात्मक वस्त्र,पलासने भेंट किए गए।
इस अवसर पर ग्रुप संरक्षक शांतिलाल बड़जात्या, संस्थापक अध्यक्ष भरत कुमार कोठारी, पूर्व अध्यक्ष अभय अजमेरा, राजेश बड़जात्या, उपाध्यक्ष उषा विनायका, कोषाध्यक्ष पदमा बड़जात्या, संजय गोधा, कमल विनायका, अजय गांधी, नीलू गांधी, आदि उपस्थित थे। आभार सचिव संगीता गोधा ने व्यक्त किया।