प्रदेश
दिगम्बर जेन हूमड़ समाज नेअक्षय तृतीया पर्व मनाया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ अप्रैल ;अभी तक; दिगंबर जैन हुमड समाज द्वारा स्थानीय बंडी जी के बाग में अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया गया । हुमड समाज के प्रवक्ता राकेश दोशी ने बताया कि इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव श्री सुख सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में समाज जनों द्वारा भगवान आदिनाथ का पंचामृत अभिषेक किया गया एवं शांति धारा की गई । शांति धारा का लाभ सर्वप्रथम कैलाश चंद जी डोडु परिवार द्वारा लिया गया तत्पश्चात समाज द्वारा शांति धारा की गई । पंचामृत अभिषेक एवं शांति धारा श्री दीपक जी भुता द्वारा करवाई गई ।
इस अवसर पर हुमड समाज के अध्यक्ष दीपक भुता ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रथम जैन तीर्थंकर आदिनाथ भगवान द्वारा आज के दिन 400 उपवास के पश्चात इक्षु रस से पारणा किया था तभी से जैन समाज द्वारा अक्षय तृतीया का दिन आनंद एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है । श्री भूता ने सभी समाज जन को अक्षय तृतीया पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के पश्चात प्रभावना के रूप में दीपक कुमार उपेंद्र कुमार भुता परिवार द्वारा सभी समाज जन को इक्षु रस का पान कराया गया । कार्यक्रम के आनंद पूर्वक संपन्न होने पर समाज के उपाध्यक्ष श्री शरद गांधी, सनत गांधी, विशाल गोदावत, मुकेश भुता, महामंत्री निर्मल मेहता सचिव प्रवीण मिंडा कोषाध्यक्ष महावीर कोटडिया एवं समिति के अन्य सदस्यों द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भी समाज में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की गई है ।