प्रदेश

दूषित जल प्रदाय की समस्या को लेकर नपा सीएमओ को सोपा ज्ञापन

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १८ मई ;अभी तक;  बीते कुछ वर्षों में नगर पालिका द्वारा नगर के कुछ वार्डो में बहुत ही दूषित जल प्रदाय किया जा रहा है। नल आने के बाद 15 से 20 लीटर पानी इतना दूषित आता है कि जिसको देखकर प्रतीत होता है की नगर पालिका गटर का ही पानी सप्लाई कर रही है। जब नए फिल्टर प्लांट लगाने की योजना बन रही थी तब नगर पालिका ने प्रस्ताव पास करके जलकर में वृद्धि कर दी थी और यह कहा था कि नए फिल्टर लगने से स्वच्छ जल सभी को मिलेगा । लेकिन आज दिन तक स्वच्छ जल नगर के किसी भी हिस्से में नही मिल रहा है। बहुत से घरों में नल का कनेक्शन सीधे होद (वाटर टैंक) में होता है जिसके कारण उन लोगो को पता नही चलता कि पानी साफ आरहा है या गंदा।

                            आज इसी को लेकर नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करे । अन्यथा ग्राहक पंचायत आंदोलन करेगी। ज्ञापन देते समय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष नवनीत शर्मा, जिला सचिव आशीष भाटिया, जिला उपाध्यक्ष रणजीत जायसवाल, निलेष सेन, शुभम भाटी, श्याम ग्वाला, राजेश मुजावदिया, बीएस गुप्ता व महिला इकाई अध्यक्ष सुधा कुर्मी व सविता रावल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button