प्रदेश

दो महीने तक चलने वाले जल महोत्सव का आगाज हनुवंतिया में 20 दिसंबर से होगा

मयंक शर्मा

खंडवा १९ दिसंबर ;अभीतक;  जल महोत्सव का आगाज हनुवंतिया में 20 दिसंबर से होगा। दो महीने तक चलने वाले इस जल महोत्सव में वाटर स्पोर्टस और क्राफ्टए फूड बाजार पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। वहींए इवेंट कंपनी द्वारा यहां फिल्मी शूटिंग कराए जाने की तैयारी भी की जा रही है। यह आठवां जल महोत्सव रहेगा।

सोमवार को जल महोत्सव को लेकर कलेक्टर अनूपकुमार सिंह ने इवेंट कंपनी के डायरेक्टर प्रणववीर सिंह के साथ बैठक ली। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में कलेक्टर ने महोत्सव की तैयारी पर इवेंट कंपनी से चर्चा की। कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि टेंट सिटी में लगभग 60 फीसद बुकिंग हो चुकी है।

इस बार वाटर एक्टिविटी में स्पीड बोटए लक्जरी बोडए हाउस बोडए बनाना राइडिंग सहित अन्य गतिविधियां रहेंगी। वहींए रिसेप्शन बोट क्लबए क्राफ्ट बाजारए फूड बाजारए किटी पार्टीए बर्थ.डे पार्टी के लिए भी जल महोत्सव में व्यवस्था की जाएगी। पर्यटकों के लिए डीजेए राक बैंडए कल्चर प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे

Related Articles

Back to top button