धर्मधाम गीता भवन में हनुमान चालीसा का 208 बार सामूहिक पाठ संपन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ जून ;अभी तक; धर्मधाम गीता भवन के अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज की प्रेरणा से तथा क्षेत्र व परिवारों में सुख शांति हेतु मंगलवार को महिला सत्संग मंडल गीता भवन परिवार द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का सस्वर संगीतमय पाठ प्रारंभ किया गया।
मंगलवार को गीता भवन में महिला सत्संग मंडल की प्रमुख श्रीमती विद्या राजेश उपाध्याय के संकल्प के साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जिसमें श्रीमती पूजा शुभम बैरागी, गोनू सोलंकी सिद्धि सोलंकी, जोयल बैरागी दीपिका सोलंकी, अयोध्या बैरागी, दीपिका राठौड़, रूकमन राठौड़, शांतिबाई चंदेल, शांति भाई सोलंकी साधना तोमर, किरण कुमावत पुष्पा बैरागी, तेजकुंवर सिसोदिया, मनोरमा बैरागी निर्मला देवड़ा ,हेमलता बेरावत, पद्मावती प्रजापत, सोहन सिसोदिया, पार्वतीबाई, हेमलता गेहलोद ,अमरतबाला शुक्ला सहित बहनों ने 208 बार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके पूर्व वाले मंगलवार को 108 बार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया था ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए, धर्मधाम गीता भवन के सचिव पंडित अशोक त्रिपाठी ने बताया कि प्रति मंगलवार को 4से 6 बजे तक गीता भवन में माता बहनों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा सभी माता बहनों सादर आमंत्रित हैं। प्रति मंगलवार और शनिवार को गीता भवन में रात्रि 8 बजे सामूहिक सुंदरकांड का पाठ भाइयों द्वारा होता है, इच्छुक श्रद्धालूजन भाग ले सकते हैं।