प्रदेश
धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकली ध्वजा यात्रा
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २९ जुलाई ;अभी तक; जंगली बालाजी भक्त मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अच्छी वर्षा की कामना को लेकर 18वीं ध्वजा यात्रा अंबेडकर चौराहा स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर से आरती के पश्चात प्रारंभ हुई जो की नगर के मुख्य मार्गाे से होते हुए मॉं नालछा रानी के दरबार पहुंची जहा भक्तों की भारी भीड़ के साथ माता रानी को ध्वजा अर्पित की गई।
यात्रा गाजे बाजे के साथ भक्तगण सैकड़ों की संख्या में माता रानी के दरबार पहुंचे सभी ने ध्वजा अर्पित कर सामूहिक प्रसादी भोज भी नालछा माता मंदिर प्रांगण में किया। इस अवसर पर विनय दुबेला, राजाराम तंवर, विनोद रूनवाल, रमेश सोनी, मांगीलाल सोलंकी, उदयभान सुराह, जंगली बालाजी भक्त मंडल के संरक्षक गोविंद नागदा, रूपलाल खींची, भगवती प्रसाद सुहाना, अध्यक्ष अनिल सुराह, सचिव महेंद्र सिंह सिसोदिया, उपाध्यक्ष कपिल सोलंकी, राष्ट्रीय कवि मुन्ना बैटरी, अनूप माहेश्वरी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी यात्रा प्रमुख रवि ग्वाला द्वारा दी गई।
यात्रा गाजे बाजे के साथ भक्तगण सैकड़ों की संख्या में माता रानी के दरबार पहुंचे सभी ने ध्वजा अर्पित कर सामूहिक प्रसादी भोज भी नालछा माता मंदिर प्रांगण में किया। इस अवसर पर विनय दुबेला, राजाराम तंवर, विनोद रूनवाल, रमेश सोनी, मांगीलाल सोलंकी, उदयभान सुराह, जंगली बालाजी भक्त मंडल के संरक्षक गोविंद नागदा, रूपलाल खींची, भगवती प्रसाद सुहाना, अध्यक्ष अनिल सुराह, सचिव महेंद्र सिंह सिसोदिया, उपाध्यक्ष कपिल सोलंकी, राष्ट्रीय कवि मुन्ना बैटरी, अनूप माहेश्वरी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी यात्रा प्रमुख रवि ग्वाला द्वारा दी गई।