धोखाधडी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
दीपक शर्मा
पन्ना १८ दिसंबर ;अभी तक; लाटरी का लालच देकर धोखाधडी करने वाले चार आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक मोटर साईकिल, चार मोबाईल तथा एक हजार रूपये बरामद किया है।
फरियादी शुभम सिंह द्वारा 21 सितम्बर को थाना शाहनगर मे रिपोर्ट की गई थी, कि जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ 221/23 धारा 419, 420, 466 के तहत मामला कायम कर लिए गया था। फरियादी शुभम सिंह पिता नरेन्द्र सिंह ने बताया कि मेरी गुमशुदा बहिन को ढूंढने के नाम पर पुलिस अधिकारी बनकर मुझसे अपने खाते में बीस हजार रुपये डलवा लिए थे तथा 20 हजार रुपये की और मांग कर रहे हैं। उक्त मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई तथा साईबर सेल के माध्यम से चार आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। जिसमे नीलेश यादव पिता सोनपाल यादव उम्र 21 साल निवासी कांडोर थाना कटेरा जिला झांसी उ.प्र. श्यामू यादव पिता रामभगत यादव उम्र 23 साल निवासी कुरियान थाना कटेरा जिला झांसी उ.प्र. उमाशंकर यादव पिता रामपाल यादव उम्र 20 साल निवासी कांडोर थाना कटेरा जिला झांसी उ.प्र. सत्यम उर्फ शिवम पिता रामनरेश यादव उम्र 20 साल निवासी कांडोर थाना कटेरा जिला झांसी उ.प्र. है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक अनीता कुड़ापे, थाना प्रभारी शाहनगर उनि घनश्याम मिश्रा, उनि सुशील शुक्ला, उनि मेघा मिश्रा, उनि संतोष मरकाम, सउनि चन्द्रशेखर पाण्डेय, भैयामन सिंह, प्र.आर. राजकुमार शुक्ला, ईदुल बख्श, जयपाल सिंह, आर. ब्रजेन्द्र पायक, नीतेश असाटी, दिनेश यादव, विनिमेश, रविन्द्र, ब्रजभान, उदयभान, सायबर सेल प्रभारी उनि अनिल सिंह राजपूत एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान।