नगर पालिका द्वारा लापरवाह ठेकेदारो के आठ करोड़ के निर्माण कार्य किये निरस्त
दीपक शर्मा
पन्ना १० अक्टूबर ;अभी तक ; विगत दिवस पन्ना नगर पालिका का परिषद सम्मेलन आयोजित किया गया था। उक्त सम्मेलन की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष मीना पान्डेय द्वारा की गई थी। इस दौरान नगर में चल रहें विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि अनेक महत्वपूर्ण निर्माण कार्य वर्षो से कछुआ गति की तरह चल रहें है। बार बार ठेकेदारो को समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के संबंध में पत्र भी जारी किये गये। उसके बावजूद संबंधित निर्माण कार्य को कराने वाले ठेकेदारो की गतिविधियों मे कोई सुधार कार्य नही हुआ और निर्माण कार्यो को जल्द पूर्ण कराने में रूचि देखी गई। जिसको लेकर चार निर्माण कार्य निरस्त किये गये है। जो लगभग 8 करोड़ की लागत से स्वीकृत हुए है।
जिसमें छत्रसाल स्टेडियम का निर्माण कार्य लगभग 3 करोड़ रूपये, छत्रसाल महाराजा की प्रतिमा जो धरमसागर मे लगाई जानी थी, लगभग 1 करोड़ इसके साथ ही किलकिला नदी पर पुल निर्माण कार्य तथा धरमसागर रिंग रोड़ का निर्माण कार्य एवं इसके अलावा भी अन्य कार्य जो भारी विलंब से तथा कछुआ गति से चल रहे थे निरस्त किये गये है। अब उक्त कार्यो को फिर से अन्य ठेकेदारो को दिये जायेगें। सम्मेलन के दौरान जुगल किशोर शेड निर्माण करने वाले ठेकेदार को लाभ पंहुचाने का भी प्रयास किया गया है। क्योकि उक्त निर्माण कार्य की राशि बड़ाते हुए लगभग 75 लाख की राशि से और भी कार्य जुगल किशोर जी सेड़ के नीचे कराने की स्वीकृति दी गई है। जबकी जुगल किशोर जी मंदिर सेड़ निर्माण में व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था। जिसकी शिकायत तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की गई थी, और उन्होने संबंधित मामले मे कार्यवाही के भी निर्देश दिये थें। लेकिन उसके बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा संबंधित ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।