प्रदेश
नगर पालिका परिषद बालाघाट में डीजल घोटाला मामले में जिला प्रशासन भी एक्शन मोड मे
आनंद ताम्रकर बालाघाट –
नगर पालिका परिषद बालाघाट में मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशांत श्रीवास्तव की सजगता सें प्रकाश मे आए करोडो रूपये के डीजल घोटाला मामले में जिला प्रशासन भी एक्शन मोड मे दिखाई दे रहा है।
कलेक्टर डॉ. श्री गिरिश मिश्रा ने नगर पालिका की अध्यक्षता श्रीमती भारती ठाकुर द्वारा इस मामले की निष्पक्षता सें जॉच कराए जाने की मॉग सबंधी सौंपे गए ज्ञापन के सबंध में जिला कोषालय अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यी जॉच दल गठित किया है जो इस मामले से जुडे हर बिंदुओं पर गहनता से जॉच करेंगी।
यह उल्लेखनीय है कि प्रांरम्भिक जॉच के पूर्व ही नगर पालिका के सीएमओ ंने जब डीजल की आवश्यकता से अधिक खपत पाई तों उन्होने इसकी गोपनीय तौर पर मानिट्रिंग की तब डीजल के उपयोग मे कमी और उसके व्यय में कमी पाई तब उन्हे यकिन हो गया कि डीजल खपत की आड़ में गडबड़ी की जा रही है।
सीएमआंें निशांत श्रीवास्तव नें अवगत कराया कि डीजल घोटाले से जुडे साक्ष्य नगर पालिका में ही दस्तावेजों में मौजूद है जिसका अध्ययन किए जाने पर सच उजागर हो जाएगा तथा यह भी पता चल जाएगा की इसकी शुरूआत कब से हूई है।