प्रदेश
नपा के द्वारा जलकंुभी निकालने का कार्य शुरू, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने निरीक्षण किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ जून ;अभी तक; नगर पालिका के द्वारा पशुपतिनाथ के समीप शिवना की
छोटी पुलिया क्षैत्र में जलकंुभी निकालने का कार्य शुरू किया गया।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव व मंदसौर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी
बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने मंगलवार को
यहा पहुॅचकर जलकंभी हटाने के कार्य का निरीक्षण किया। विगत दिनो कलेक्टर
व नपाध्यक्ष ने नपा सीएमओं को निर्देश दिये थे िकवे शिवना नदी से
जलकंुभी हटाने का कार्य शुरू कराये उनके अनुरूप सीएमओं श्री सुधीर कुमार
सिंह ने मंगलवार को नपा स्टाफ के साथ पहुॅचकर जलकंुभी हटाने के कार्य
शुरू कराया। पशुपतिनाथ मंदिर समीप छोटीपुलिया के यहां ने प्रभारी
स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद्र शर्मा, गेरेज प्रभारी जाकिर भाई, नपा
कर्मचारी सुन्दर डागले को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन यहा से जलकंुभी
हटाने के कार्य को देखे तथा यहां से शीध्रता से जलकंुभी को हटाये । इस
अवसर पर नपा उपयंत्री एसपी सिंह स्टोर शाखा लिपिक राजेन्द्र नीमा भी
उपस्थित थे।
छोटी पुलिया क्षैत्र में जलकंुभी निकालने का कार्य शुरू किया गया।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव व मंदसौर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी
बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने मंगलवार को
यहा पहुॅचकर जलकंभी हटाने के कार्य का निरीक्षण किया। विगत दिनो कलेक्टर
व नपाध्यक्ष ने नपा सीएमओं को निर्देश दिये थे िकवे शिवना नदी से
जलकंुभी हटाने का कार्य शुरू कराये उनके अनुरूप सीएमओं श्री सुधीर कुमार
सिंह ने मंगलवार को नपा स्टाफ के साथ पहुॅचकर जलकंुभी हटाने के कार्य
शुरू कराया। पशुपतिनाथ मंदिर समीप छोटीपुलिया के यहां ने प्रभारी
स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद्र शर्मा, गेरेज प्रभारी जाकिर भाई, नपा
कर्मचारी सुन्दर डागले को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन यहा से जलकंुभी
हटाने के कार्य को देखे तथा यहां से शीध्रता से जलकंुभी को हटाये । इस
अवसर पर नपा उपयंत्री एसपी सिंह स्टोर शाखा लिपिक राजेन्द्र नीमा भी
उपस्थित थे।