प्रदेश
नपा के द्वारा 565 नामांतरण व 75 लीज अवधि वृद्धि के प्रमाण पत्रों का वितरण
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ मई ;अभी तक; नपा परिषद मंदसौर के द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत नागरिकों को समय पर नागरिक सुविधा मिले इसके लिये नामांतरण स्वीकृति पत्र, लीज अवधि वृद्धि पत्र एवं विकास शाखा के नामांतरण पत्रों का वितरण किया गया। नपा सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिला महामंत्री एवं नपा समन्वयक श्री विजय अठवाल, शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने की। कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, पूर्व नपाध्यक्ष श्री राम कोटवानी, समाजसेवी गुरूचरण बग्गा, नपा सभापतिगण कौशल्या प्रहलाद बंधवार, निलेश जैन, निर्मला नरेश चंदवानी, सत्यनारायण भांभी भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में पार्षदगण दीपक गाजवा, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, नरेश चंदवानी, गोवर्धन कुमावत, सुनीता भावसार, शराफत शेख, शाहिद मेव, राकेश भावसार, बब्बन युसुफ गौरी, कन्हैयालाल सोनगरा, रविन्द्र पाण्डेय, नरेन्द्र बंधवार भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में भवन, भूखण्ड के 500 नामांतरण प्रमाण पत्र, विकास शाखा के 65 नामांतरण व 75 लीज अवधि वृद्धि के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि मंदसौर नपा परिषद ने आमजनों को अपने कार्यों के लिये इधर उधर न भटकना पड़े इसके लिये जो पहल की है वह सराहनीय है। एक हही स्थान पर सभी को बुलाकर नामांतरण प्रमाण पत्र देना अच्छे सुशासन का प्रतीक है। नपा परिषद को धन्यवाद जिन्होंने मात्र 8 माह में 2800 नामांतरण प्रकरणों का निराकरण करके नागरिकों को बुलाकर नामांतरण प्रमाण पत्र बाटे है। आपने कहा कि मंदसौर नपा प्रदेश की सक्षम नपा परिषदों में से एक है। नपा अपने आय के साधनों में और वृद्धि कर सकती है।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि मंदसौर नपा परिषद 8 माह मंे 2800 नामांतरण पत्रों का वितरण नागरिकों को बुलाकर कर चुकी है। नागरिकों को अपने कार्यों के लिये इधर उधर भटकना नहीं पड़े इसके लिये नपा की पहल सराहनीय है। वर्षा ऋतु में जो सड़के खराब हुई थी नपा ने उन सड़कों का पेचवर्क किया। नपा ने साढ़े ग्यारह करोड़ रू. के नये निर्माण कार्यों के टेण्डर जारी किये है। यह कार्य शीघ्रता से शुरू हो जायेंगे। मंदसौर नपा ने त्रैमासिक स्वच्छता रैंकिंग में पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया है। उस रैंकिंग के कारण नपा को 15 लाख रू. का पुरस्कार भी मिला है। मंदसौर नगर के नागरिक स्वच्छता में अपना पुरा सहयोग देंगे तो नपा स्वच्छता सर्वे में और अच्छी रैकिंग पाप्त करेगी। मंदसौर नपा 19 करोड़ रू. की लागत से धानमण्डी व शहर किला पम्प स्थान पर नये पम्प हाउस का निर्माण करा रही है।
भाजपा जिला महामंत्री श्री अठवाल ने कहा कि मंदसौर नगर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिये नपा जो प्रयास कर रही है वह सराहनीय है। रमादेवी गुर्जर व उनकी परिषद ने नागरिकों को बुलाकर नामांतरण प्रमाण पत्र देने की जो पहल की है वह अनुकरणीय है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि नपा परिषद नामांतरण के मामलों को तत्काल निराकरण हा तथा उनके नामांतरण समय पर हो जाये इसके लिये नपा विशेष प्रयास कर रही है। आज एक साथ लगभग 565 नामांतरण व 75 लीज अवधि के प्रकरणों का निराकरण कर उनके प्रमाण पत्र दे रही है। कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष श्री कोटवानी, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, राजस्व समिति सभापति श्रीमती बंधवार ने भी अपने विचार रखे।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि मंदसौर नपा परिषद 8 माह मंे 2800 नामांतरण पत्रों का वितरण नागरिकों को बुलाकर कर चुकी है। नागरिकों को अपने कार्यों के लिये इधर उधर भटकना नहीं पड़े इसके लिये नपा की पहल सराहनीय है। वर्षा ऋतु में जो सड़के खराब हुई थी नपा ने उन सड़कों का पेचवर्क किया। नपा ने साढ़े ग्यारह करोड़ रू. के नये निर्माण कार्यों के टेण्डर जारी किये है। यह कार्य शीघ्रता से शुरू हो जायेंगे। मंदसौर नपा ने त्रैमासिक स्वच्छता रैंकिंग में पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया है। उस रैंकिंग के कारण नपा को 15 लाख रू. का पुरस्कार भी मिला है। मंदसौर नगर के नागरिक स्वच्छता में अपना पुरा सहयोग देंगे तो नपा स्वच्छता सर्वे में और अच्छी रैकिंग पाप्त करेगी। मंदसौर नपा 19 करोड़ रू. की लागत से धानमण्डी व शहर किला पम्प स्थान पर नये पम्प हाउस का निर्माण करा रही है।
भाजपा जिला महामंत्री श्री अठवाल ने कहा कि मंदसौर नगर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिये नपा जो प्रयास कर रही है वह सराहनीय है। रमादेवी गुर्जर व उनकी परिषद ने नागरिकों को बुलाकर नामांतरण प्रमाण पत्र देने की जो पहल की है वह अनुकरणीय है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि नपा परिषद नामांतरण के मामलों को तत्काल निराकरण हा तथा उनके नामांतरण समय पर हो जाये इसके लिये नपा विशेष प्रयास कर रही है। आज एक साथ लगभग 565 नामांतरण व 75 लीज अवधि के प्रकरणों का निराकरण कर उनके प्रमाण पत्र दे रही है। कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष श्री कोटवानी, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, राजस्व समिति सभापति श्रीमती बंधवार ने भी अपने विचार रखे।