प्रदेश
नवांकुर संस्थाओं द्वारा गल्याखेड़ी को आदर्श ग्राम बनाया गांव में 300 पौधे रोपे गये
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० मार्च ;अभी तक; मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मंदसौर जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था पारेश्वर युवा ग्राम विकास समिति नोगावा के रतनलाल चौहान निर्देशन में नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था दिनेश सोलंकी के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गल्याखेड़ी की अध्यक्षता में समिति के अध्यक्ष प्रभुलाल जी माली की उपस्थिति में नवांकुर संस्थाओं द्वारा गांव गल्याखेड़ी आदर्श ग्राम बनाया गया।
संस्था का लक्ष्य है कि इस गांव में स्वच्छता, पोधारोपण, स्व सहायता समूह का गठन, लाडली बहना योजना,जन कल्याणकारी योजनाओं हर वार्ड, गली तक पहुंचे। संस्थाओं द्वारा खजूर वाले बालाजी परिसर में प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत द्वारा 300 पौधे लगाए गए हैं।
इस दौरान ग्राम प्रस्फुटन समिति की बैठक का आयोजन कर आगे की गतिविधियों की जानकारी रतन लाल चौहान द्वारा दी गई तथा कहा कि इसके लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करें । ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां शासन द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी से हितग्राही को अवगत कराये। सेक्टर प्रभारी रतन लाल चौहान में आगामी कार्यक्रमों की गतिविधियां जन अभियान परिषद एप्पल डाउनलोड कर संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी समितियों द्वारा की जा रही हैं वह पोर्टल पर अपडेट करें ।
नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक संस्था के दिनेश सोलंकी ने कहा की लाडली लक्ष्मी योजना में हर घर तक पहुंच कर लाडली बहना योजना का लाभ के लिए हर घर पर दस्तक दे। ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां एवं नवांकुर संस्थाएं कार्यक्रम में पूर्व जनपद सदस्य जानकीलाल माली, सरपंच पति प्रभुलाल माली,सोनू मीणा, कारुलाल दमामी,संजय भील, दीपक माली एवं कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।