प्रदेश

*नाबालिग से बलात्कार करने वाले फरार आरोपी को भानपुरा पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा*

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २९ मार्च ;अभी तक;  भानपुरा पुलिस द्वारा बलात्कार का प्रकरण पंजीबद्द होने के 24 घण्टे के अन्दर आरोपी को पकड़ा गिरफ्तार आरोपी अनिल पिता जगदीश मेघवाल उम्र 23 साल निवासी थाना क्षेत्र भानपुरा
(अपराध क्र 99/2023 धारा 363,376 (1), 376AB,376 ( 2 ) (m). 323 भादव, 5m 51.6 पोक्सो एल्ट ) पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा समय समय पर महीला संबंधी अध में आरोपीयो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरीठ श्री महेन्द्र तारकर साहब एवं एसडीओपी (प्रभारी) गरोठ सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी अवनीश श्रीवास्तव एवं टीम द्वारा बलात्कार के प्रकरण में फरार आरोपी को 24 घण्टो के अन्दर गिरफ्तार किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 27.03.2023 को थाना क्षेत्र मे घटित घटना के संबंध में फरियादिया ने थाना उपस्थित होकर बताय कि अनिल पिता जगदीश मेघवाल निवासी थाना भानपुरा ने उसकी नाबलिक नाती का अपहरण कर उसके काम दुष्कर्म कर घटना के बाद से ही फरार हो गया है। जिस पर थाना भानपुरा मे आरोपी अनिल मेघवाल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 99/2023 धारा 363, 376 (1) 376AB, 376 (2) (m), 323 भादवि, 4, 5m, 51, 6 पोक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया सुचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव द्वास तत्काल पांच टीमे गठित कि गई जिसमे से एक टीम को संधारा की तरफ दुसरी टीम को बाबुल्दा मे आरोपी भाईयो की तलाश हेतु तीसरे टीम को आरोपी के रिश्तेदारी मे तलाश व पुछताछ हेतु चौथी टीम को गांधीसागर की तरफ पांचवी टीम को कातना व आस पास के क्षेत्र मे लगातार निगरानी रखने हेतु तथा छटवी टीम को आरोपी के गुजरात की तरफ जाने की सम्भावना होने से आरोपी की तलाश हेतु रवाना किया गया था जो उनि गौरव लाड के नेतृत्व वाली टीम ने आरोपी अनिल मेघवाल की तलाश हेतु मुखबीर तंत्र एवं सायबर सेल मन्दसौर की तकनीकी सहायता से फरार आरोपी अनिल जो कि दिगर राज्य गुजरात के अहमदाबाद मे मजदूरी का काम करता है तथा जो फरार होकर अहमदाबाद भागने कि तैयारी में था को भानपुरा पुलिस टीम ने सजगता एवं तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
*आरोपी*
.1. अनिल पिता जगदीश मेघवाल उम्र 23 साल निवासी थाना क्षेत्र भानपुरा

 

Related Articles

Back to top button