प्रदेश
नारी सम्मान योजना की शुरुआत 9 मई को मन्दसौर नगर के सभी 11 मण्डलमों में एक साथ होगी
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ मई ;अभी तक; मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी की महत्वपूर्ण “नारी सम्मान योजना” जिसे वचन पत्र के रूप में 9 मई 2023 को छिन्दवाड़ा में प्रारंभ किया जाएगा उसको उसी दिन मन्दसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा 11 मंडलम में एक साथ प्रातः 8.30 बजे से शुरू किया जाएगा । इस वृहद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मन्दसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक रविवार को गांधी भवन में हुई । बैठक में मंडलम/सेक्टर व मोर्चा संगठन,विभाग व प्रकोष्ठों के नगर अध्यक्षों को विशेष रूप से बुलाया गया था । सभी को अपने अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा व लगन से करने में आज से ही जुट जाएं । मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है,मन्दसौर की भी भागीदारी आवश्यक है ।
शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि नारी सम्मान योजना के तहत माननीय कमलनाथ जी ने वचन दिया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 18 वर्ष के ऊपर की सभी पात्र माता,बहनों को 1500/- रुपये प्रतिमाह व 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेण्डर दिया जाएगा । इस वचन को ज्यादा से ज्यादा परिवारों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है । डॉ तोमर ने 9 मई से प्रारंभ होने वाले इस अभियान में सभी कांग्रेस पदाधिकारियों,पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों पार्षद, पूर्व पार्षद,मोर्चा संगठनों,विभागों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की है ।
बैठक में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपल संचेती,शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्षगण अम्बालाल हिंगोरिया,मोहम्मद सलीम खान,जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी विशेष रूप से उपस्थित हुए व अपने सुझाव भी दिए ।
बैठक में मंडलम अध्यक्षगण पंकज जोशी,कमलेश सोनी, नितेश सतिदासानी,शुभम कुमावत,रमेश ब्रिजवानी,राजनारायण लाड़, वकार खान,विश्वनाथ सोनी, दशरथ सिंह राठौर,अजय सोनी व सेक्टर अध्यक्षगण वहीद ज़ैदी, विनोद ओझा,शेख बशुरूद्दीन,अभिषेक जैन,विजयसिंह सिसोदिया,मुश्तफ़ा कापड़िया,मो.आरिफ अंसारी,महेश गुप्ता,शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी,राजेश खींची के साथ शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम विश्वकर्मा,सेवादल शहर अध्यक्ष ईश्वर भावसार,अल्पसंख्यक विभाग शहर अध्यक्ष मजहर खान,अजा विभाग शहर अध्यक्ष मनोहर रत्नावत भी मौजूद थे ।
बैठक का संचालन कार्यकारी शहर ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद सलीम खान ने किया एवं आभार कार्यकारी शहर ब्लॉक अध्यक्ष अम्बालाल हिंगोरिया ने माना ।