प्रदेश
नाले पर अतिक्रमण मामले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कलेक्टर मन्दसौर को पत्र लिखकर नाले को बचाने की कार्यवाही करने की मांग की,
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० दिसंबर ;अभी तक; नरसिंहघाट अखाड़ा व उसके पास स्थित नाले पर लगातार भू माफिया द्वारा अवैधानिक रूप से निर्माण कार्य कर नाले पर अतिक्रमण किया जा रहा है । इस सम्बन्ध में कई बार शिकायतें होने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही नहीं की जाना प्रशासन की गंभीर अनियमितता व मिली भगत को प्रमाणित करता है । इस मामले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं भागवत नगर विकास एवं सेवा समिति अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर कलेक्टर मन्दसौर को पत्र लिखकर नाले को बचाने के लिए ठोस कार्यवाही करने की मांग की है । डॉ तोमर ने पत्र में लिखा है कि शहर के नालों पर भू माफिया की नजर है,जिला कलेक्टर महोदय आप राजस्व अमले को कठोर कार्यवाही के निर्देश दीजिये ।
*तहसीलदार मन्दसौर के न्यायालय में नाले के सर्वे नम्बर 1456 का पूरा सीमांकन कराने के लिए अपनी अभिभाषक नीता होतवानी के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया*
शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने अपनी अभिभाषक नीता होतवानी के माध्यम से तहसीलदार मन्दसौर के न्यायालय में नाले के सर्वे नम्बर 1456 का पूरा सीमांकन कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है । डॉ तोमर ने अपने अभिभाषक के माध्यम से श्रीमान तहसीलदार मन्दसौर के न्यायालय से निवेदन किया है कि नाले के सर्वे नम्बर 1456 का पूरा सीमांकन किया जाए एवं इस पर अवैध कब्जे को हटाते हुए दोषियों के विरुध्द कार्यवाही की जावे । मामले में जानकारी देते हुए डॉ तोमर की अभिभाषक नीता होतवानी ने बताया कि तहसील न्यायालय में मामले में अगली पेशी पर सुनवाई होगी ।