निर्माणाधीन किलकिला नदी पुल के डायवर्सन में पिकअप पलटी बड़ा हादसा टला
दीपक शर्मा
पन्ना ३० जून ;अभी तक; पन्ना नगर और पुराना पन्ना को जोड़ने वाली किलकिला नदी के निर्माणाधीन पुल के ठेकेदार की लापरवाही की वजह से किराना सामान से भरी पिकअप डायवर्सन में पलट गई हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन जरा सी चूक किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।
बताया गया है कि लगभग 2 साल से किलकिला पुल का निर्माण कछुआ गति से चल रहा है पिछली बार कछुआ गति से काम की वजह से बारिश प्रारंभ हो गई थी जिससे काम रुका रहा और इस साल फिर ठेकेदार के द्वारा बारिश प्रारंभ होने का इंतजार किया जाता रहा इस दौरान छोटी पुलिया निर्माण के लिए डायवर्सन सही तरीके से नहीं बनाए जाने के कारण आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहे लेकिन आज यह पिकअप पलट गई जिससे किराना सामग्री को नुकसान हुआ है और चालक की सावधानी की वजह से चालक और सहायक की जान बच सकी, कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से पिकअप को निकाला जा सका।